हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस का क्रूरता वाला वीडियो वायरल हुआ हैं। वीडियो में पुलिस चौकी के भीतर रात के अंधेरे में पुलिसकर्मी हिरासत में लिए गए दो युवकों पर जमकर लाठियां बरसाते हुए दिखाई दिए। पुलिस की माने तो दोनों आरोपियों ने कंपनी कर्मचारियों के साथ लूट की थी। वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जांच DSP मोहम्मद जमाल को सौंपी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर की भाड़ावास गेट पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट के 4 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। वीडियो में पुलिसकर्मी 2 युवकों को डंडों से बुरी तरह पीट रहे हैं। किसी ने चौकी में मारपीट करने की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। इस मामले में अभी किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दोनों युवकों को पुलिस ने मोहल्ला रामबास में 2 कंपनी कर्मचारियों से लूट की घटना के बाद पकड़ा था। पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हैं। दोनों कुछ दिन पहले ही किडनैपिंग और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल से जमानत पर छूटे थे।
शहर थाना पुलिस की माने तो राजस्थान निवासी अतेंद्र व पंकज बावल की एक कंपनी में काम करते हैं और मोहल्ला रामबास स्थित सैनी चौपाल के पास किराए पर रहते हैं। दोनों कर्मचारी बुधवार रात को अपनी ड्यूटी से कमरे पर लौट रहे थे। रास्ते में सती कालोनी के निकट रहने वाले राहुल व हन्नी ने दोनों युवकों से मारपीट कर लूटपाट की थी। उस समय पुलिस टीम गश्त पर थी तथा दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया था। दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सिटी थाना प्रभारी संजय ने बताया कि दोनों ही आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड है। एक आरोपी राहुल के खिलाफ 10 मामले पहले भी दर्ज है। वायरल हुए वीडियो की जांच कराई जाएगी।
वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
पुलिस चौकी के भीतर बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मामले की जांच डीएसपी मोहम्मद जमाल को सौंपी गई है। आखिर किन परिस्थितियों व कारणों से ऐसा हुआ है। इसकी गहराई से जांच कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि जो वीडियो बनाए गए हैं वह पुलिस चौकी की छत के उपर से ही किसी ने बनाई और फिर उसे वायरल किया गया। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है।