हरियाणा पुलिस काॅन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में उम्मीदवार के स्थान पर सीटर बैठाकर परीक्षा पास करवाने वाले 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी प्रवीण उर्फ बिल्ला का दूसरी बार लिया रिमांड आज पूरा होगा। उसे आज दोबारा से कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बार पुलिस आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग करेगी।
बिल्ला का पहले 5 दिन और फिर 2 दिन का पुलिस रिमांड मिला था। 5 दिन के रिमांड के दौरान आरोपी से 40 हजार रुपए की बरामदगी हो पाई थी। आरोपी ने यह रुपए सीटर बैठाने के लिए परीक्षार्थियों से लिए थे। पुलिस को अभी आरोपी से और ज्यादा राशि बरामद होने की उम्मीद थी। इसलिए कोर्ट में पेश करके 2 दिन का और रिमांड लिया गया, लेकिन दोबारा रिमांड पर बरामदगी का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
जिला जींद के गांव अलीपुरा निवासी प्रवीन उर्फ बिल्ला ने छात्तर निवासी आरोपी संजय के माध्यम से 2 उम्मीदवारों के स्थान पर सीटर बैठाकर परीक्षा दिलवाई थी। मामला सामने आने के बाद आरोपी भूमिगत हो गया था। प्रवीन की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की अगुवाई में एएसआई प्रदीप कुमार की टीम को सफलता मिली।
टीम द्वारा भर्ती परीक्षा में उम्मीदवार के स्थान पर सीटर बैठाकर परीक्षा पास करवाने वाले मीडिएटर आरोपी प्रवीन उर्फ बिल्ला निवासी अलीपुरा जिला जींद को 7 दिन पहले काबू किया गया था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने मुख्य आरोपी संजय निवासी छात्तर के माध्यम से 2 उम्मीदवारों के स्थान पर सीटर बैठाकर परीक्षा दिलवाई थी। रिमांड के दौरान सामने आए अन्य तथ्यों पर पुलिस कार्रवाई अमल में लाएगी।
यह आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल
आरोपी संजय निवासी छात्तर जिला जींद हाल भैणी माजरा कैथल, संदीप निवासी छात्तर जिला जींद, अशोक निवासी जामनी जिला जींद, राहुल उर्फ सुमीत गौतम तथा अश्वनी प्रताप सिंह निवासी सराय प्रयाग उतरप्रदेश, रविंद्र उर्फ रब्बी निवासी बेलरखा जिला जींद, गोपाल निवासी धमतान साहिब जिला जींद, मनीष निवासी सेढा माजरा जिला जींद, शुभम व गुरमीत दोनों निवासी जाखौली को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।