The Haryana
All Newsक्राइमचंडीगढ़झज्जर समाचारनई दिल्लीरेवाड़ी समाचारहरियाणा

रेवाड़ी की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाया फैसला; किडनैपिंग केस में 10 साल की सजा ,3 साल पहले हुई नाबालिग के साथ वारदात

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने करीब 3 साल पहले नाबालिग को किडनैप करके उसके साथ दुष्कर्म करने वाले दोषी को 10 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना नहीं भरने की सूरत में उसे अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

मिली जानकारी के अनुसार, जुलाई 2019 में धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने कहा था कि वह धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री के सामने चाय की दुकान चलाता है। उनकी नाबालिग बेटी एक कोचिंग सेंटर पर कंप्यूटर सीखने जाती थी। कंप्यूटर सेंटर से आने के बाद वह दुकान पर भी काम में मदद करती थी। फैक्ट्री में काम करने वाला युवक सुनील उनकी दुकान पर चाय पीने आता था।

कंप्यूटर सेंटर से लौटते वक्त अगवा किया

10 जुलाई 2019 को लड़की कंप्यूटर सेंटर से घर वापस लौट रही थी। रास्ते में सुनील ने उसका रास्ता रोक लिया था और बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। राजस्थान के भिवाड़ी में एक होटल में ले जाकर सुनील ने उससे दुष्कर्म किया और किसी को भी इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। लड़की ने लौटने पर परिजनों को वारदात के बारे में जानकारी दी। इसके अगले दिन 11 जुलाई को धारूहेड़ा थाना में सुनील के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ था।

मेडिकल में हुई दुष्कर्म की पुष्टि

पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद नाबालिग का मेडिकल भी कराया था। मेडिकल में नाबालिग से दुष्कर्म की पुष्टि हो गई थी। पुलिस ने सुनील को कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद सुनील के खिलाफ अदालत में चालान पेश किया गया था। पुलिस द्वारा रखे गए साक्ष्यों व गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अर्चना यादव की अदालत ने सुनील को दोषी करार देते हुए 10 साल की कैद व 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। अदालत ने जुर्माना नहीं भरने पर 6 महीने की अतिरिक्त सजा का प्रावधान भी किया है।

Related posts

80 लाख 32 हजार रुपये का 127 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए करवाया ऋण उपलब्ध : डीसी प्रदीप दहिया

The Haryana

जल भराव अधिक होने के कारण डेरों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य एनडीआरएफ कर रही है :

The Haryana

रणजीत चौटाला बोले- बीजेपी मुझे टिकट देती है तो ठीक; मैं चौधरी देवीलाल का बेटा, 90 सीटों पर मेरा जनाधार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!