The Haryana
All Newsअंबाला समाचारउतर प्रदेशकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़नई दिल्लीहरियाणाहिमाचल प्रदेश

सिपाही पेपर लीक मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार ,अब तक कुल 72 आरोपी किए गए गिरफ्तार

कैथल, 4 मार्च ( ) हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में सीआईए-1 कैथल पुलिस द्वारा निरंतर सफलता हासिल करते हुए उक्त मामले में वांछित आरोपियों की धरपकड की जा रही है। जिसके दौरान उक्त मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त मामले में कैथल पुलिस द्वारा अब तक कुल 72 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। गहन पुछताछ उपरांत आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि सिपाही पेपर लीक मामले की जांच दौरान सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम द्वारा करते हुए तितरम से उक्त मामले में करीब 27 वर्षीय सिसमौर निवासी आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वकील ने रमेश निवासी थुआ जिला जींद से हरियाणा सिपाही पेपर की अपने खुद के लिये आंसर-की प्राप्त की थी । उक्त मामले में कैथल पुलिस द्वारा सभी 11 ईनामी आरोपियों सहित कुल 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बता दें कि कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को माता गेट कैथल के पास से हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनो निवासी खापड जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को आंसर-की सहित काबु किया गया था। कैथल पुलिस द्वारा उक्त मामले की जड मुल तक पहुंचते हुए मुख्यारोपी को गिरफ्तार करने सहित पुरे गिरोह का भंडाफोड किया जा चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि कैथल पुलिस उक्त मामले में वांछित अन्य सभी आरोपियों की धरपकड कर रही है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गहन पुछताछ उपरांत आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Related posts

आरकेएसडी कॉलेज से 2 अगस्तसे झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा सीपीआर वैन को डॉ. मुकेश ने बोले

The Haryana

हिसार में बाइक के सामने आया हिरण, 35 वर्षीय किसान की मौत

The Haryana

कैथल में क्लर्कों ने मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली:क्लर्कों की हड़ताल 21वें दिन भी रही जारी; पूर्व सैनिकों ने समर्थन दिया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!