The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

सीएम फ्लाइंग ने दूध का भरा सेंपल; यूपी से रोजाना एक स्पेशल कैंटर के आने की मिली थी सूचना

करनाल के कुंजपुरा रोड पर सीएम फलाइंग की टीम ने यूपी से आए दूध का सेंपल भरा। टीम को यूपी से रोजाना दूध के कैंटर आने की सूचना मिली। साथ ही बताया गया कि इतनी दूर दूध की सप्लाई संदिग्ध है। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गाड़ी का दूध का सेंपल लिया गया। दूध की शुद्धता का पता तो रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा, लेकिन फिलहाल सूचना के आधार पर दूध में मिलावट की आशंका जताई जा रही है।

टीम के सदस्यों ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि रोजाना दूध की गाड़ी यूपी से आती है। टीम गाड़ी से पहले ही यहां पर पहुंच गई। डेढ़ घंटा तक यहां पर खड़े होकर इंतजार किया। करनाल की दूध की कमी नहीं है। फिर भी यूपी का दूध करनाल में आते बहुत ही संदिग्धता पैदा करता है।

यूपी से आए दूध व खोया पहले भी नकली मिला है। गाड़ी की चैक में दूध के अलावा कुछ नहीं पाया गया। दूध में पानी व थिकनेस बढ़ाने के लिए कुछ मिलावट है या नहीं इसका पता रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

कई डेयरियों पर होता था सप्लाई

उत्तर प्रदेश से दूध का कैंटर लाने वाले ने बताया कि करनाल की कई दूध की डेयरियों पर दूध सप्लाई करता है। डेयरी संचालक इस दूध को शहर के लोगों में वितरित कर हैं। यदि रिपोर्ट में मिलावती मिली तो शहर के लोगों के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा था। आगे ऐसा न हो इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरुरत है।

Related posts

स्पा सेंटर में नौकरी के बहाने 14 वर्षीय नाबाकिग से गैंगरेप, मालकिन व स्टाफ ने अश्लील वीडियो बनाई

The Haryana

रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का जेजेपी व इनेलो पर तंज:दीपेंद्र बोले- भाजपा के इशारे पर कर रही राजनीति, वोट काटू की भूमिका

The Haryana

लघु सचिवालय की दूसरी मंजिल से गिरा मजदूर नागरिक अस्पताल में करवाया भर्ती

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!