हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया और टोहाना क्षेत्र में शुक्रवार को 2 स्कूल वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही की दोनों ही हादसों में बच्चे बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, पहला हादसा रतिया रोड पर हुआ। जहां निजी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार विभिन्न गांव के विद्यार्थी बाल-बाल बच गए।
बताया जाता है कि एलएएम मिलेनियम स्कूल कि बस स्कूल की छुट्टी के बाद विद्यार्थियों को उनके गांवों में छोड़ने जा रही थी। इसी बीच रतिया रोड पर सामने से एक कैंटर से टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल के सभी विद्यार्थी सुरक्षित बताए जा रहे हैं, जबकि चालक को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं दूसरे हादसे में रतिया के कमाना क्षेत्र में डीएवी स्कूल की बस सामने से आ रहे सिलेंडर के वाहन को बचाने के प्रयास में सड़क से नीचे उतर गई और पलटते-पलटते बची। हादसे में बच्चे भी सुरक्षित बच गए। वहीं सिलेंडर से भरा वाहन खेतों में पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को बाहर निकाला।
हादसा होने से आमने सामने लगा लंबा जाम
स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर के बाद काफी देर तक लंबा जाम लगा रहा। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची। क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को सड़क से साइड करवाया। इसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से बहाल करवाई।