The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीमुंबईराजनीतिरूस-यूक्रेनहरियाणा

रूस-यूक्रेन युद्ध; सूमी में बमबारी के बाद नहीं रही पानी-बिजली की कनेक्टिविटी, बर्फ पिघलाकर प्यास बुझा रहे छात्र

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के सूमी शहर में फंसे भारतीय छात्रों के लिए अब वहां जीना मुश्किल होता जा रहा है। शहर पर दोबारा बमबारी के बाद बिजली पानी की लाइनें तबाह हो चुकी हैं। पिछले 36 घंटे से छात्र पीने के पानी के लिए भी तरस रहे हैं। हरियाणा के रोहतक जिला निवासी छात्र मोहित ने वहां से एक ऐसी वीडियो भेजी है, जिसमें वह और उनके पंजाब के गुरदासपुर जिला निवासी मित्र विशाल बर्फ को एकत्रित करके पिघलाने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि वह अपनी प्यास बुझा सकें।

कोई मदद नहीं कर रही एंबेसी

मोहित ने बताया है कि युद्ध को शुरू हुए 10 दिन हो चुके हैं और एम्बेसी व भारतीय सरकार अभी तक सूमी शहर से ही हजारों छात्रों को बाहर नहीं निकाल सकी है। यहीं से यूक्रेन में बमबारी की शुरुआत हुई थी। इसके बाद यहां कुछ दिन शांति रही, लेकिन फिर से बमबारी हो गई। बीच के समय में यदि प्रयास किया जाता तो उन्हें और उनके जैसे हजारों भारतीय छात्रों को यहां से निकाला जा सकता था। अब यहां मूवमेंट करना जान से हाथ धोने से कम नहीं रह गया है।

सारे दिन, सारी रात बंकर में छिपे रहे

मोहित ने बताया कि वह और सैकड़ों छात्र पिछली सारी रात व सारे दिन बंकर में छिपे रहे। उनसे कुछ ही दूरी पर बम गिरते रहे। छात्र डर की वजह से अपने मोबाइल तक नहीं देख सके। परिजनों के चिंता भरे मैसेज भी नहीं पढ़ सके। घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हमें यह भी पता नहीं है कि अगले पल क्या होगा।

Related posts

कैथल पहुंची मुंबई क्राइम ब्रांच:बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले की जांच, आरोपी गुरमेल और जीशान अख्तर के दोस्तों से पूछताछ

The Haryana

रोहतक में कांवड़ियों को लेकर विशेष प्रबंध: पुलिस ने डाक कांवड़ियों की सुविधा के लिए अलग से किया रूट मैप तैयार

The Haryana

गुरुग्राम के छह सेक्टरों में प्लॉट खरीदने का मौका, जारी हुआ ऑनलाइन टेंडर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!