The Haryana
All Newsक्राइमचंडीगढ़नई दिल्लीहरियाणा

पंचकूला पुलिस ने अमृतसर के दो युवकों को किया गिरफ्तार; VIP मोबाइल नंबर 28 हजार में बेचा

थाना सेक्टर 26 पंचकूला के सब इंस्पेक्टर तेजिंद्रपाल सिंह व उसकी टीम ने वीआईपी नंबरों देने का झांसा देकर ठगी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान गुर इकबाल सिंह वासी गोल्डन एवेन्यु फाटक अमृतसर पंजाब तथा दीपक बत्रा वासी उधम सिंह कालोनी अमृतसर के रुप में हुई।

शिकायतकर्ता विक्रमादित्य निवासी सेक्टर 7 पंचकूला ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें इंस्टाग्रांम सोशल मीडिया पर एक वीआईपी मोबाइल नंबर लेने बारे एक इंस्टाग्राम पेज देखा। जिसमें काफी वीआईपी नंबर लेने के लिए लगे हुए थे। जो शिकायतकर्ता ने पेज पर मोबाइल का मूल्य पूछा तो उन्होंने शिकायतकर्ता का मोबाइळ नंबर व्टसअप ग्रुप में जोड़ लिया। फिर शिकायतकर्ता ने मोबाइल नंबर 9971000001 को लेने के लिए पूछताछ की। जिन्होंने 28 हजार रुपये बताया। जिसका सौदा 25 हजार रुपये में किया और शिकायतकर्ता वीआईपी नंबर देने के लिए 25000 हजार रुपये ट्रांसफर करवाकर शिकायतकर्ता को एक पोर्ट कोड भेजा। जिस वीआईपी नंबर एक्टिव नहीं हुआ फिर शिकायतकर्ता ने आरोपियों से फोन करके पूछा जिन्होंने 11 हजार रुपये सिक्योरिटी के तौर पर डिमांड की। शिकायतकर्ता ने 11 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर दिये फिर आरोपियों ने शिकायत कर्ता को पोर्ट कोड भेजा। जिससे सिम फिर भी एक्टिव नहीं हुई ।

कस्टमर केयर पर कॉल की तो हुआ खुलासा

शिकायतकर्ता ने जियो कस्टमर केयर से बातचीत करके पता चला कि वह पोर्ट कोड गलत है। जब शिकायतकर्ता ने आरोपी को फोन करके पैसे वापस करने बारे कहा तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी औऱ फोन उठाना बंद कर दिया। शिकायत पर क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला ने दोनों उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 10 हजार रुपये बरामद करके अदालत में पेश किया, अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत भेज दिया।

Related posts

अस्पताल नहीं चला तो बढ़ा कर्ज, उतारने के लिए प्रिंटर से छापे नकली नोट,

The Haryana

बेबी जॉन फिल्म में वरुण धवन का जबरदस्त एक्शन और इमोशन, गूगल पर ट्रेंड कर रही फिल्म ‘बेबी जॉन’

The Haryana

पानीपत में पलंबर से लूटपाट; हाथापाई करते हुए 3 बदमाश बाइक और मोबाइल छीनकर फरार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!