The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबमुंबईहरियाणाहिमाचल प्रदेश

पूर्व सेना प्रमुख रिटायर्ड जनरल एसएफ रोड्रिग्स नहीं रहे, आर्मी चीफ नरवणे ने जताया शोक

साल 1990 से 1993 तक भारतीय सेना का नेतृत्व करने वाले और 2004 से 2010 के बीच पंजाब के राज्यपाल के रूप में काम करने वाले पूर्व सेना प्रमुख रिटायर्ड जनरल एसएफ रोड्रिग्स का शुक्रवार को निधन हो गया। एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टी की गई है।

पूर्व सेना प्रमुख रिटायर्ड जनरल एसएफ रोड्रिग्स 88 वर्ष के थे। भारतीय सेना ने ट्विटर पर लिखा कि जनरल एमएम नरवणे, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) और भारतीय सेना ने पूर्व सेना प्रमुख के दुखद निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि वह एक विचारक और रणनीतिकार के रूप में जाने जाते हैं। वह अपने पीछे राष्ट्र के प्रति अत्यधिक समर्पण और सेवा की विरासत छोड़ कर गए हैं।

रिटायर्ड जनरल एसएफ रोड्रिग्स ने 1990 से 1993 तक भारतीय सेना का नेतृत्व किया था। अपने 40 साल के शानदार सफर में उन्होंने भारतीय सेना के अलावा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार बोर्ड में दो कार्यकालों की सेवा की और 2004 से 2010 तक पंजाब के राज्यपाल भी रहे।

सेना की ओर से कहा गया कि वह अपनी सेवानिवृत्ति के बाद से सामाजिक और साहित्यिक गतिविधि में भाग लेते थे। वह रणनीतिक मुद्दों पर कई वार्ताएं भी कर चुके थे। राष्ट्र और भारतीय सेना उनके अमूल्य योगदान और राष्टर् की सेवा के लिए हमेशा ऋणि रहेगी।

Related posts

पीजीआई में डेंटल सर्जन ने किया सुसाइड- बॉयज हॉस्टल में जूनियर्स के रूम में लगाया फंदा; सुसाइड नोट मिला, परिजनों को साजिश का अंदेशा

The Haryana

किसान नेता पर हमले का प्रयास:स्कॉर्पियो में आए बदमाश पुलिस को देखकर चुपचाप निकल गए

The Haryana

भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति मीटिंग 23-24 अगस्त को; 90 सीटों पर उम्मीदवारों के पैनल बनेंगे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!