बीकानेर के नोखा के रोड़ा रोड इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक सांड मकान में घुसकर सीढ़ियों से चढ़कर दो मंजिला मकान की छत पर पहुंच गया। उसके बाद छत पर इधर-उधर भागने लगा तो मकान मालिक और लोगों को इसकी भनक लगी।
छत पर पहुंचे सांड ने लोगों को देख और उत्पाद मचाना शुरू कर दिया। काफी प्रयास के बाद लोग सांड को छत से नीचे नहीं उतार पाए। इसके बाद सांड को उतारने के लिए क्रेन बुलाई गई। कुछ लोगों ने सांड को पकड़कर उसकी आंखों पर पट्टी बांधी और फिर उसे क्रेन में बांधकर नीचे उतारा गया। इस दौरान मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
करीब दो घंटे परेशान हुए लोग
दो मंजिल छत पर चढ़कर सांड इधर-उधर भाग रहा था। इस कारण लोगों को डर था कि कहीं वह नीचे न गिर जाए। लोगों ने उसे नीचे उतारने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन वह नहीं उतर पाया। बाद में क्रेन की मदद से उसे नीचे उतारा गया। इस पूरी कवायद में करीब दो घंटे लग गए। सांड को नीचे उतारने में रणजीत नाई, श्रवण लुहार, जगदीश बिश्नोई, राधेश्याम करनानी, कन्हैयालाल, हरिशंकर, ओमप्रकाश नाई, बाबूलाल सुथार आदि ने मदद की।