हरियाणा के रोहतक में मां-बेटे पर देवरानी व भतीजे ने कुल्हाड़ी व लाठी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी सिर में लगने से मां-बेटे को गंभीर चोट आई हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला व उसके बेटे पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पीड़ितों का कहना है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही। उनसे जान का खतरा बना हुआ है।
प्लाट पर चारा काटने को लेकर हुआ विवाद
रोहतक के गांव निंदाना निवासी मोनू ने बताया है कि वह और उनकी मां संतोष घर के पास स्थित प्लाट पर चारा लेने गए थे। वहां उनकी चाची प्रेम व चचेरा भाई रोहित आटा पीस रहे थे। उनसे कहा कि यहां से थोड़ा हट जाओ हमें चारा काटना है तो चाची और रोहित ने पास में रखी कुल्हाड़ी व लाठी से हमला बोल दिया। उनकी मां व उनके सिर में कुल्हाड़ी से वार किया। जिससे वह दोनों लहु-लुहान होकर जमीन पर गिर गए। शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर आए तो दोनों मौके से भाग गए।
जान से मारने की दे रखी है धमकी
पीड़ित मोनू का कहना है कि आरोपी चाची व चचेरे भाई रोहित ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे रखी है। वहीं पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने में टाल-मटोल कर रही है। मामले में महम थाना पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।