हरियाणा के फतेहाबाद के गांव ठरवी से एक नवविवाहिता संदिग्ध परिस्थतियों में लापता हो गई है। ससुर ने सुबह आवाज लगाई तो बेटा तो कमरे में सोता मिला, लेकिन उसकी पत्नी नहीं मिली। थाना टोहाना सदर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सुबह नहीं उठी तो लगा पता
टोहाना तहसील के गावं ठरवी निवासी सत्यनारायण ने बताया कि उसके बेटे अजय कुमार की शादी करीब दो महीने पहले गांव कुंडल, हिसार की राजू (21) के साथ हिन्दू रिति रिवाज के साथ हुई थी। रात को राजू घर पर अपने कमरे मे ठीक ठाक सोई थी। अजय भी उसके साथ था। वह देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो सुबह 6 बजे उसके ससुर सत्यनारायण ने लड़के और पुत्र वधू को आवाज लगाई।
मायके भी नहीं पहुंची
कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो उसने दरवाजे को खटखटाया। कुछ देर बाद अजय नींद से जाग कर बाहर आया। बेटे से पुत्र वधू के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह ताे कमरे में नहीं है। इसके बाद परिवार ने आस पड़ोस और नाते रिश्तेदारियों में राजू की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। वह अपने मायके भी नहीं पहुंची। शाम को सत्यनारायण ने सदर थाना टोहाना में बेटे की पत्नी के गायब होने की शिकायत दी।