The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमहरियाणा

कंटेनर में तस्करी करके ले जा रहे 12 हजार बोतल अंग्रेजी शराब मामले में कंटेनर चालक काबू

एसपी मकसूद अहमद के कुशल नेतृत्व में अपराधियों पर लगाम कसते हुए अगस्त माह में कंटेनर में तस्करी करके ले जाई जा रही 12 हजार बोतल अंग्रेजी शराब मामले में कंटेनर चालक को स्पैशल डिटेक्टिव स्टाफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से व्यापक पुछताछ के लिए आरोपी का 7 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
 पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि 18-19 अगस्त 2021 की रात को चौकी क्योडक प्रभारी एसआई रमेशचंद की अगुवाई में एएसआई रामनिवास की टीम द्वारा रात्रीकालीन गस्त दौरान सहयोगी सुत्रो से गुप्त जानकारी मिलने उपरांत पुलिस द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देकर दिल्ली पब्लिक स्कूल के नजदीक मेन हाईवे पर नाकाबंदी करके पेहवा साईड से आए संदिग्ध ट्राला कन्टेनर नं. आरजे14-जीएफ-5748 को काबू किया था। जो कंटेनर का चालक पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी को देखकर ट्राला को रोककर खडा करके अंधेरे का फायदा उठाकर मौका से फरार हो गया था। जांच दौरान ट्राला कंटेनर में 915 पेटीयों से 10980 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 85 पेटियों से 4080 पव्वे अंग्रेजी शराब सहित कुल 12 हजार बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई थी तथा जांच दौरान पाया गया था कि आरोपी द्वारा अवैध शराब का बिल न बनवा कर बैड सीट गददे के बिल कागजात तैयार करवाए गए थे।
 शराब सहित कटेंनर को कब्जा पुलिस में लेकर थाना सदर में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग अकिंत किया गया था। मामले की जांच स्पैशल डिटेक्टिव स्टाफ को दी गई थी। जो जांच दौरान स्पैशल डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी इंस्पैक्टर सोमबीर सिंह की अगुवाई में एएसआई मुकेश की टीम द्वारा सालासर राजस्थान से कटेंनर चालक करीब 27 वर्षीय आरोपी लीलसर जिला बाडमेर रास्थान निवासी गंगाराम को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से व्यापक पुछताछ के लिए आरोपी का 7 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

Related posts

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला- एक फरवरी से खुलेंगे 10वीं से 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल

The Haryana

कैथल की पूंडरी विधानसभा का गांव बुच्ची बिना अध्यापकों वाला प्राइमरी स्कूल 

The Haryana

पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीयाध्यक्ष राहुल गांधी जमीन से जुड़े हुए नेता हैं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!