कैथल की एन आई आई एल एम यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र विभाग के डीन एवं प्रो. डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा विभिन्न राज्य के शोधार्थियों के लिए छह दिवसीय स्टेटा सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर एस.एस. तेवतिया ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। प्रो. डॉ प्रदीप कुमार ने मुख्य अतिथि प्रो. एस.एस. तेवतिया तथा उत्तर प्रदेश संस्थान नोएडा की रिसोर्स पर्सन डॉ. पूनम ठाकुर का अभिवादन किया। डॉ. प्रवीण ने मंच का संचालन करते हुए प्राध्यापक वर्ग, शोधकर्ताओं तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वॉइस चांसलर प्रो. एस.एस. तेवतिया ने इस कार्यशाला के महत्व को समझाते हुए शोधकर्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने ये भी कहा की आपके पास स्टेटा सॉफ्टवेयर होने के साथ साथ इसका ज्ञान होना बहुत जरूरी हैं क्योंकि अगर किसी तकनीक का ज्ञान ही नहीं होगा तो उसका लाभ हम कैसे उठाएंगे।
इस कार्यशाला के माध्यम से डॉ. प्रदीप ने यही सब कुछ बताने की कोशिश की है व कार्यशाला का मुख्य मोटिव भी यही है की शोधार्थी अपने आंकड़ों का विश्लेषण अच्छे से कर सकें और अपनी रिसर्च में गुणवत्ता ला सकें। डॉक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि वैश्विक युग में वैश्विक स्तर पर प्रतियोगिता करने के लिए शोधकर्ताओं को आंकड़ों के विशेषण हेतु ऐसे सॉफ्टवेयर का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है।
तत्पश्चात रिसोर्स पर्सन डॉ. पूनम ठाकुर ने शोधकर्ताओं तथा प्रतिभागियों को स्टेटा सॉफ्टवेयर की आरंभिक जानकारी देते हुए पूरे छह दिन प्रशिक्षण दिया। अंत में छटे दिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद डॉ प्रवीण ने मुख्य अतिथि, रिसोर्स पर्सन, प्राध्यापक वर्ग, शोधार्थियों तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों हिमाचल, हरियाणा ,पंजाब ,उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान ,मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली ,चंडीगढ़ ,मुंबई ,तमिलनाडु, विशेषकर विल्लोर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी विल्लोर तथा विभिन्न आईआईटी एवं एनआईटी के शोधकर्ताओं ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त चीन, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान तथा श्रीलंका के शोधकर्ता भी इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जुड़े।