The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानराजनीतिसरकारी योजनाएंहरियाणा

कलायत में 24 करोड़ के काम हुए पूरे, सवा करोड़ रुपए के जल्द लगेंगे टेंडर: राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा

कलायत। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत की विकास यात्रा को लेकर उनका मजबूत संकल्प है। नगर पालिका क्षेत्र में बीते अढ़ाई साल में 24 करोड़ रुपए के विकास कार्य पूरे हो चुके हैं, जबकि पौने दो करोड़ रुपए के काम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सवा करोड़ रुपए के विकास कार्यों के टेंडर लगाए जा रहे हैं, ताकि पालिका में विकास का पहिया तेजी से घूमे। वे रविवार को कलायत नगर पालिका परिसर में अस्थाई फायर स्टेशन का लोकार्पण एवं 13 लाख रुपए से आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण की आधारशिला रखी तथा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के 203 लाभ पात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। पालिका परिसर में सभा को सम्बोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि पहले किसी भी कारण से आगजनी होने की स्थिति में कैथल से दमकल गाडी बुलानी पडती थी। उसके आने में समय लगता था और नुकसान बढता था। इसलिए इस समस्या के निवारण के लिए अस्थाई फायर स्टेशन शुरू किया गया है, जहां वर्तमान में एक गाड़ी तैनात की गई है और फसल कटाई के समय एक अतिरिक्त गाड़ी की व्यवस्था की जाएगी, जो 24 घन्टे यहां उपलब्ध रहेगी।

203 लाभार्थियों को दिए परिवार समृद्धि योजना प्रमाण पत्र

राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत 203 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीब, वंचित परिवार को सामाजिक स्तर पर मजबूत कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना शुरू की, जो हर उस परिवार को सामाजिक सुरक्षा देगी, जिसकी सालाना आमदनी एक लाख 80 हजार रूपए से कम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत प्रदेश सरकार ऐसे परिवार को हर साल छह हजार रूपए देती है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही 6 योजनाओं का प्रीमियम भी अदा किया जाता है, जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रीमियम भरना शामिल है। उन्होंने कहा कि आज आपको जो मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना लाभार्थी पत्र दिए जा रहे हैं। वह गारंटी हैं कि आपकी आयु 70 वर्ष होने तक सरकार उसका प्रीमियम भरेगी।इस योजना के तहत किसी भी दुर्घटना में निधन होने पर योग्य परिवार को 2 लाख रूपए की राशि आश्रित को दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हम इस दायरे को बढाने के लिए काम करेंगे। हमारी सरकार का मकसद समाज के अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्ति को मुख्यधारा में लाना है और इस दिशा में हम मजबूती से आगे बढ रहे हैं। इससे पूर्व सेन समाज, नायक समाज तथा सेवा भारती संगठन के प्रतिनिधिमंडलों द्वारा उनके संगठन द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने के लिए राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा का आभार व्यक्त किया गया तथा पुष्प गुच्छ भेंट किए गए।

इस अवसर पर नगर पालिका चेयरपर्सन शशिबाला कौशिक, वाइस चेयरपर्सन पूजा धीमान, पार्षद निशु सिंगला, मीनाक्षी जेष्ठ, सुमन बंसल, रणबीर धानिया, कर्णदीप, सुरेश, राजीव राणा, मंडी प्रधान बिजेंद्र सहारण, राजू कौशिक, धर्मपाल धीमान, सुशील शर्मा, नम्बरदार संजय सिंगला, भगवान दास बंसल, पूर्व मंडी प्रधान राकेश कंसल, जयप्रकाश मित्तल, श्याम लाल पुजारी, स्वरूपा राम, बैशाखी राम, कृष्ण, सीताराम बढ़सीकरी, जसवंत, जसवंत कोलेखां, राहुल राणा आदि मौजूद रहे।

Related posts

मेला देखने गए युवक की चाकू घोंप कर हत्या करने मामलें में गुहला पुलिस द्वारा 2 आरोपी गिरफ्तार

The Haryana

हेल्पिंग हैंड हरियाणा द्वारा ऑफिसर्स को दिया मान – सम्मान

The Haryana

सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन, निर्दलीय प्रत्याशी सतबीर भाणा की एक तरफा लहर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!