The Haryana
All Newsक्राइमनई दिल्लीरोहतक समाचारहरियाणा

खेत में पानी देने गए CIA के जवान ने किशोर को मारा चाकू; पीड़ित बोला- पुलिस कह रही आरोपियों को होली मनाने दो तब पकड़ेंगे

हरियाणा के रोहतक के गांव चुलियाना में सीआईए के जवान ने साथी के साथ मिलकर गांव के ही एक किशोर पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद दोनों हमलावर कार में बैठकर भाग गए। छात्र खेत में पानी देने के लिए गया हुआ था, तभी दोनों आरोपी उस पर हमला करने आए थे। मामले में छात्र के बयान पर केस दर्ज किया गया है। छात्र का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही बल्कि यह कह रही है कि आरोपियों को होली मनाने दो तब पकड़ेंगे।

सीने में चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल

रोहतक के गांव चुलियाना निवासी 16 वर्षीय साहिल ने बताया कि वह गांव से बाहर खेत में पानी देने गया था। उसी वक्त गांव का रहने वाला व फिलहाल सीआईए फरीदाबाद में तैनात संदीप और दूसरा ग्रामीण प्रमोद एक कार में सवार होकर उनके पास आ गए। संदीप ने एक चाकू अपने हाथ में ले रखा था। संदीप ने चाकू उसके सीने में मार दिया। घायल होने पर वह जोर से चिल्लाया तो आरोपी कार में सवार होकर मौके से भाग गए। सीने में चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल है। उसका पीजीआई में इलाज चल रहा है।

नहीं गिरफ्तार कर रही पुलिस

घायल छात्र साहिल का कहना है कि पुलिस आरोपियों को जानबूझ का गिरफ्तार नहीं कर रही। आश्चर्य तो इस बात का है कि पुलिस कह रही है कि आरोपियों को होली मनाने दो, तब पकड़ेंगे। यह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है। वहीं आरोपियों से उन्हें जान का खतरा बना हुआ है।

Related posts

सौतेले पिता ने नाबालिग को बनाया गर्भवती:लड़की के गर्भ में 3 माह का बच्चा, मां को घटना बताने पर हुई पिटाई

The Haryana

Traffic Challan: मनामानी करने वाले 6000 चालकों के लाइसेंस सस्पेंड, ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ा महंगा

The Haryana

गांव क्योड़क में जिंदल, लीला राम व राव सुरेंद्र का भव्य स्वागत, गांव पहुंचने पर हुई फुलों की बरसात, आए अतिथियों को गांव क्योड़क की तरफ से पहनाई गई पगड़ी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!