हरियाणा के रोहतक के गांव चुलियाना में सीआईए के जवान ने साथी के साथ मिलकर गांव के ही एक किशोर पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद दोनों हमलावर कार में बैठकर भाग गए। छात्र खेत में पानी देने के लिए गया हुआ था, तभी दोनों आरोपी उस पर हमला करने आए थे। मामले में छात्र के बयान पर केस दर्ज किया गया है। छात्र का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही बल्कि यह कह रही है कि आरोपियों को होली मनाने दो तब पकड़ेंगे।
सीने में चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल
रोहतक के गांव चुलियाना निवासी 16 वर्षीय साहिल ने बताया कि वह गांव से बाहर खेत में पानी देने गया था। उसी वक्त गांव का रहने वाला व फिलहाल सीआईए फरीदाबाद में तैनात संदीप और दूसरा ग्रामीण प्रमोद एक कार में सवार होकर उनके पास आ गए। संदीप ने एक चाकू अपने हाथ में ले रखा था। संदीप ने चाकू उसके सीने में मार दिया। घायल होने पर वह जोर से चिल्लाया तो आरोपी कार में सवार होकर मौके से भाग गए। सीने में चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल है। उसका पीजीआई में इलाज चल रहा है।
नहीं गिरफ्तार कर रही पुलिस
घायल छात्र साहिल का कहना है कि पुलिस आरोपियों को जानबूझ का गिरफ्तार नहीं कर रही। आश्चर्य तो इस बात का है कि पुलिस कह रही है कि आरोपियों को होली मनाने दो, तब पकड़ेंगे। यह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है। वहीं आरोपियों से उन्हें जान का खतरा बना हुआ है।