The Haryana
All Newsक्राइमपानीपत समाचार

पानीपत में दुकानदार पर हमला ,बदमाश ने गल्ले में रखी 1 लाख की नकदी भी लूटी, दी जान से मारने की धमकी

हरियाणा के पानीपत जिले में बदमाश पूरी तरह बेखौफ है। बड़ी-बड़ी वारदात को बहुत ही आसानी से अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच में सनौली में एक बड़ी वारदात वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां गांव के ही अपराधी किस्म के व्यक्ति गांव की एक दुकान पर सिगरेट लेने के बहाने गया।

सिगरेट लेने के बाद उसने दुकानदार से 1 लाख की रंगदारी मांगी। जब दुकानदार ने रंगदारी देने से मना किया तो उसने दुकान पर लकड़ी के बिंडें से उस पर साथी के साथ मिलकर ताबड़-तोड़ हमला कर दिया। इतना ही नहीं, दुकान के गल्ले में रखी एक लाख की नकदी लूट कर भी ले गया। मामले की शिकायत किसी को भी करने पर बदमाश ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।

डरे सहमे दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने बदमाश व उसके साथी पर आईपीसी की धारा 452, 323, 386, 506, 379, 34 के तहत केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

बदमाश बोला: गांव में रहना है और दुकान चलानी है तो एक लाख देने ही पड़ेंगे

सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में राकेश मित्तल ने बताया कि वह गांव सनौली खुर्द में मेन रोड अपनी परचून की दुकान की पर बैठा हुआ था। रात करीब 9:15 बजे दुकान के आगे एक गाड़ी आकर रुकी। गाड़ी से प्रवीन त्यागी निवासी सनौली खुर्द अपने एक अन्य साथी के साथ उतर कर दुकान के बाहर आया। वहां आते ही प्रवीन ने उससे सिगरेट मांगी।

सिगरेट लेने के तुरंत बाद उसने एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी। जिस पर राकेश ने पूछा कि एक लाख रुपए किस बात के दूं। जिस पर प्रवीन ने धमकी देते हुए कहा कि गांव में रहना है और गांव में दुकान चली हो तो एक लाख देने ही पडेंगे। अगर रुपए नहीं दिए तो वह जान से मार देगा। इस पर राकेश ने कहा कि उसके पास रुपए नहीं है। रुपयों की मना करते ही प्रवीन तैश में आ गया।

वह तुरंत दौड़ता हुआ गाड़ी के पास गया। गाड़ी से वह कस्सी का बिंडा निकालकर लाया व अपने साथी के साथ उस पर ताबड़-तोड़ हमला कर दिया। हमले में उसके हाथ व पैर में फैक्चर आ गया। मारपीट करते हुए बदमाश बोल रहे थे कि अगर रुपए नहीं दिए तो जान देनी पड़ेगी। इसके बाद प्रवीन दुकान के अंदर घुस गया। उसने दुकान के गल्ले में रखे 1 लाख रुपए की नकदी उठा ली। इस बारे में किसी को भी बताने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।

Related posts

 Work From Home का झांसा देकर युवक से 54 लाख की ठगी , दो गिरफ्तार 

The Haryana

BIG BOSS जितने के बाद क्या बोले करण वीर मेहरा , KKK-14 के रह चुके विजेता

The Haryana

रिश्वत के पैसे ले रहा था ASI- विजिलेंस ने नोटों के साथ रंगे हाथ धर दबोचा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!