The Haryana
All Newsक्राइमरोहतक समाचार

युवक पर पानी लाते वक्त किया गंडासी से हमला, दोस्त के पैर पर किया वार

हरियाणा के रोहतक के गांव गुढाण में एक युवक पर आधा दर्जन युवकों ने गंडासी व लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। गंडासी सिर में लगने से युवक को गहरी चोटें आईं। युवक को हमलावर मौके से उठाकर ले जाने लगे तो युवक के दोस्त ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने उसके दोस्त पर भी हमलावरों ने गंडासी से वार किया। उसके पैरों में गंडासी मारकर घायल कर दिया। दोनों युवकों का पीजीआई में लाया गया है। हमलावर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज किए हैं।

बाइक व कार में आए हमलावर

गांव गुढाण निवासी अमन ने बताया कि वह अपने दोस्त सन्नी के साथ गांव के एक नल से पानी लेने गया था। वहां बाइक पर गांव का जगदीश आ गया। उसके साथ-साथ एक कार में गांव का ही आशीष अन्य चार-पांच साथियों संग आ गया। इन सब ने मिलकर उनसे मारपीट शुरू कर दी। जसबीर के हाथ में गंडासी थी। उसने गंडासी से उनके सिर पर वार किया। वहीं बाकी ने लाठी-डंडों से मारपीट की।

नहीं पकड़े गए आरोपी

शिकायतकर्ता अमन ने बताया कि हमलावर उन्हें कार में डालकर ले जाने की कोशिश करने लगे। इस पर साथ आए दोस्त सन्नी ने उन्हें बचाने की कोशिश की। हमलावरों ने सन्नी के पैरों पर भी गंडासी से वार किया। उन्हें बुरी तरह घायल कर सभी आरोपी मौके से भाग गए। अभी तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मामले में थाना कलानौर पुलिस का कहना है कि जांच जारी है, जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे।

Related posts

किसानों के पास पहुंच रहे कोर्ट के सम्मन: चढूनी बोले- घबराने की जरूरत नहीं; हरियाणा में दर्ज हैं 276 FIR, जिनमें 4 गंभीर प्रकृति के आरोप

The Haryana

एन.आई.आई.एल.एम. यूनिवर्सिटी में किया मलावी छात्रों का दीक्षांत समारोह आयोजित

The Haryana

हिसार के विधायक भव्य बिश्नोई आदमपुर का दौरा करेंगे आज :सीसवाल में वाटर सप्लाई लाइन का करेंगे उद्घाटन,मंडी के रेस्ट हाउस में सुनेंगे समस्याएं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!