हरियाणा के रोहतक के गांव गुढाण में एक युवक पर आधा दर्जन युवकों ने गंडासी व लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। गंडासी सिर में लगने से युवक को गहरी चोटें आईं। युवक को हमलावर मौके से उठाकर ले जाने लगे तो युवक के दोस्त ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने उसके दोस्त पर भी हमलावरों ने गंडासी से वार किया। उसके पैरों में गंडासी मारकर घायल कर दिया। दोनों युवकों का पीजीआई में लाया गया है। हमलावर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज किए हैं।
बाइक व कार में आए हमलावर
गांव गुढाण निवासी अमन ने बताया कि वह अपने दोस्त सन्नी के साथ गांव के एक नल से पानी लेने गया था। वहां बाइक पर गांव का जगदीश आ गया। उसके साथ-साथ एक कार में गांव का ही आशीष अन्य चार-पांच साथियों संग आ गया। इन सब ने मिलकर उनसे मारपीट शुरू कर दी। जसबीर के हाथ में गंडासी थी। उसने गंडासी से उनके सिर पर वार किया। वहीं बाकी ने लाठी-डंडों से मारपीट की।
नहीं पकड़े गए आरोपी
शिकायतकर्ता अमन ने बताया कि हमलावर उन्हें कार में डालकर ले जाने की कोशिश करने लगे। इस पर साथ आए दोस्त सन्नी ने उन्हें बचाने की कोशिश की। हमलावरों ने सन्नी के पैरों पर भी गंडासी से वार किया। उन्हें बुरी तरह घायल कर सभी आरोपी मौके से भाग गए। अभी तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मामले में थाना कलानौर पुलिस का कहना है कि जांच जारी है, जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे।