हिसार एसटीएफ ने अर्बन एस्टेट एरिया में देर रात एक युवक के पास से पांच लाख रुपये की नकली करेंसी बरामद की। पकड़ा गया आरोपी मुकेश राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अर्बन एस्टेट पुलिस थाना में केस दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। दोपहर बाद आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
एसटीएफ टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर विजेंद्र ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान का रहने वाला युवक पांच लाख रुपये की नकली करेंसी लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर शहर में कई जगह नाकेबंदी की गई। रात को अर्बन एस्टेट एरिया में शक के आधार पर एक गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर से पांच लाख रुपये की नकली करेंसी बरामद हुई। जिसमें पांच सौ, दो सौ और 100 के नकली नोट थे। आरोपी मुकेश ने पूछताछ में बताया कि शहर के अंदर ही ये नकली नोट चलाने थे। अभी आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।