The Haryana
All Newsकरनाल समाचारक्राइम

करनाल में ड्राइवर ने तेज रफ़्तार ट्रक से आईटीआई की दो छात्रा को कुचला , एक की मौत ;

करनाल के तरावड़ी में हाईवे पर ट्रक ने ITI की 2 छात्राओं को कुचल दिया। एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। ITI से छुट्टी के बाद कुरुक्षेत्र की रहने वाली छात्रा ज्याेति बस स्टैंड जा रही थी। उसकी मौके पर मौत हो गई।

दूसरी छात्रा का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। छात्रों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की। वह जब नहीं रुका तो बाइक पर पीछा किया। उसका नंबर नोट कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने करनाल में ट्रक चालक को काबू कर लिया।

इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक चालक ने तेज गति से चलाते हुए छात्राओं को टक्कर मार दी। चालक को करनाल से काबू कर लिया है। हिमाचल नंबर का ट्रक है। झिंझाडी गांव निवासी शिवानी घायल है। कुरुक्षेत्र की रहने वाली ज्याेति की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

ITI के कर्मचारी ने बताया कि रोजाना यहीं से छात्राएं आती-जाती हैं। यहां पर ट्रक खड़े रहते हैं। इसकी लिखित में भी शिकायत दी गई। 112 पर कॉल कर चुके हैं। कंपनी वालों को भी इस बारे में बोल चुके हैं। अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। सोमवार को हादसे में एक छात्रा ज्योति की मौत भी हो गई। ज्योति कंप्यूटर स्ट्रीम की छात्रा थी।

आईटीआई के छात्र रोहित ने बताया कि वो छुट्टी होने के बाद अपने घर जाने के लिए पैदल रहा थे। इस दौरान एक ट्रक ने पीछे से आया और दोनों छात्राओं को टक्कर मार दी। हम थोड़ा पीछे थे। ट्रक चालक को रोकना चाहा, लेकिन उसने स्पीड और तेज कर दी। इस दौरान उसका नंबर नोट कर लिया।

पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद ट्रक का नंबर दे दिया। आईटीआई से बस अड्डा 1 किमी दूर है। हमने तरावड़ी पुलिस थाने में कई बार शिकायत दी है कि ट्रक खड़ा होने से उन्हें आने-जाने में काफी दिक्कत होती है।

Related posts

हरियाणा के BJP मंत्री आचार संहिता उल्लंघन में फंसे:आयोग का नोटिस जारी

The Haryana

धरती के भगवान ने 18 दिन की ‘भाग्यशाली’ को दिया जीवनदान, फट गई थी दिमाग की नश

The Haryana

चुनावआयोग का BJP को झटका; हरियाणा चुनाव तारीख बदलने पर फैसला नहीं: पहले कांग्रेस समेत बाकी दलों से भी चर्चा होगी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!