हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज पंचकूला के सेक्टर-7 के कम्युनिटी सेंटर की नींव रखेंगे। कम्युनिटी सेंटर के नए सिरे से निर्माण पर 5.21 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसका नाम शहीद भगत सिंह कम्युनिटी सेंटर रखा जाएगा।
कम्युनिटी सेंटर बनने के बाद सेक्टर-7 और आसपास के लोगों को विवाह समारोह और अन्य कार्यक्रम करने के लिए बाहर का रुख नहीं करना पड़ेगा। प्रशासन की ओर से शहर के सेक्टर 10,11,14,15 के राउंड अबाउट पर समारोह रखा गया है, इसलिए यह रूट बंद रहेगा। पंचकूला पुलिस ने कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
8.30 बजे से 10.30 बजे तक रूट रहेगा बंद
23 मार्च 2022 को सेक्टर 11/15 के चौक पर वीआईपी प्रोग्राम है, जिस कार्यक्रम के चलते इस चौक की तरफ जाने वाले रूट बाधित रहेंगे। इसलिए इस रूट को छोड़कर अन्य रूट अपनाएं। रैली चौक की तरफ से सेक्टर 11/15 की तरफ जाने वाले, तवा चौक की तरफ से सेक्टर 11/15 चौक की तरफ जाने वाले, अमरटैक्स चौक की तरफ से 11/15 चौक की तरफ आने वाले सभी वाहन, श्री गुरु रविदास चौक सेक्टर 16 चौक की तरफ से 11/15 चौक की तरफ आने वाले सभी यात्री वाहन सहित इस रूट के अलावा अन्य रूट अपनाकर पुलिस का सहयोग करें। यह कार्यक्रम सुबह 8.30 से 10.30 तक रहेगा। इस समय के बाद सभी रास्ते खुल जाएंगे ।