हरियाणा के झज्जर में एक दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे 2 लोगों ने दुकानदार को ही ठग लिया। नए नोटों की माला और गड्डी के अलावा अन्य सामान लेने के बाद पैसे पेटीएम से ट्रांसफर करने का मैसेज दिखा रफू चक्कर हो गए। दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के साथ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
झज्जर शहर के पालिका बाजार स्थित पुराना बस स्टैंड के पास चौधरी जनरल स्टोर चलाने वाले पवन कुमार ने बताया कि 2 ग्राहक उनकी दुकान पर पहुंचे। पहले दोनों ने 11 हजार और 5100 रुपए के नोटों की माला खरीदी। इतना ही नहीं 20 रुपए के नए नोट की गड्डी भी खरीदी गई। साथ ही बनियान व अन्य सामान खरीदने के बाद कुल रकम 19 हजार रुपए पेटीएम या गुगल-पे से ट्रांसफर करने की बात की। पेटीएम के जरिए 19 हजार रुपए ट्रांसफर करने का मैसेज दिखाने के बाद दोनों शातिर वहां से निकल गए।
मनोज की माने तो उनके पास पैसे ट्रांसफर होने का मैसेज भी भेजा गया, लेकिन खाते में कोई पैसे नहीं आए। जब आसपास के दुकानदारों से बात की तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। मनोज ने खाते से संबंधित जानकारी और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालकर सिटी पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शातिर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।