हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की आज राहुल गांधी के साथ 12 तुगलक लेन स्थित आवास पर बैठक चल रही है। इस बैठक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल, प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा, कैप्टन अजय यादव, किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई आदि शामिल होंगे। इसके बाद 26 मार्च को देश के सभी राज्यों के प्रभारियों की मीटिंग भी होगी।
बैठक में संगठन में बदलाव, संगठन के चुनावों, स्थानीय निकाय चुनाव व प्रदेश में गुटबाजी को लेकर चर्चा हो रही है। यह चर्चा बीते दिनों भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जी-23 के नेताओं के मीटिंग में भाग लेने के बाद राहुल गांधी के साथ मुलाकात के कारण शुरू हुई। इस मुलाकात के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा आलाकमान के साथ सुर मिलाते हुए प्रतीत हुए, क्योंकि वे अब जी-23 के बारे में खुलकर नहीं बोल रहे। साथ ही हुड्डा कह रहे हैं कि उन्हें पद की लालसा नहीं।
लोकसभा चुनाव हार गए थे भूपेंद्र और दीपेंद्र
लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा चुनाव हार गए थे। इसके बाद दीपेंद्र को राज्यसभा में भेजा गया। इसी बीच कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण से नाराज तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने अपना इस्तीफा भेज दिया। जब तक अशोक तंवर प्रदेशाध्यक्ष रहे, हुड्डा का उनके साथ 36 का आंकड़ा रहा। कुमारी सैलजा के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद भी कांग्रेस की गुटबाजी खत्म नहीं हुई।