The Haryana
All Newsझज्जर समाचार

बहादुरगढ़ में ऑनर किलिंग!:झाड़ियों में मिले युवक-युवती के जले हुए शव;

हरियाणा के बहादुरगढ़ में शुक्रवार को युवक और युवती के जले हुए शव मिले हैं। दोनों की हत्या कर शव को जला दिया गया। युवती का शव तो कंकाल बन चुका है। शुरुआती जांच में मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है। एएसपी विक्रांत भूषण के अलावा पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस दोनों की शिनाख्त का प्रयास कर रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह बहादुरगढ़ सदर पुलिस को सूचना मिली कि गांव टांडाहेडी के खेतों के पास झाड़ियों में दो शव पड़े हुए है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का अधजला और गला हुआ शव पड़ा था, जबकि चंद कदम की दूरी पर युवती का शव पड़ा हुआ था, जो जलकर कंकाल बन चुका है। पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी। इसके बाद फोरेंसिक टीम और जिले के आला पुलिस अधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे। दोनों की हत्या कर शव जलाने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही पुलिस मामले को ऑनर किलिंग से भी जोड़कर देख रही है||

एएसपी विक्रांत भूषण ने कहा कि फोरेंसिक टीम ने मौके से कुछ सबूत जुटाए है। इसके साथ ही तमाम सीआईए और साइबर सैल को भी एक्टिव किया गया है। जिस जगह शव मिले उसके आसपास खेत की झाड़ियां भी जली हुई है। इससे लग रहा है कि दोनों को यहां लाकर ही जलाया गया है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों कहा के रहने वाले है। एएसपी ने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगा कि दोनों लड़का-लड़की है, लेकिन प्रथम दृष्टियां एक शव लड़के का तो दूसरा लड़की का लग रहा है। दोनों शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लीयर हो पाएगा।

दिल्ली तक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा

पुलिस की तरफ से झज्जर जिले में ही नहीं, बल्कि साथ लगते दिल्ली के थानों में भी कुछ समय पहले तक अपहरण और गुमशुदगी के दर्ज हुए मामलों की डिटेल खंगाली जा रही है, जिससे दोनों के शव की शिनाख्त हो सके। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटा है कि इन्हें यहा तक लेकर कौन पहुंचा। शवों के अवशेषों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या कुछ निकल कर सामने आता है, यह भी देख के वाली बात होगी। पुलिस इस मामले में कई पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच आगे बढ़ा रही है। इतना ही नहीं मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन भी किया गया है।

Related posts

कैथल में रणदीप सुरजेवाला हुए मजबूत भाजपा के किले में कर रहे सेंधमारी, लोगों का मिल रहा अपार जनसमर्थन

The Haryana

Explainer :चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने के विरोध में प्रदर्शन

The Haryana

कैथल में 22187 युवा करेंगे पहली बार मत का प्रयोग, 171 बूथों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया:

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!