The Haryana
All Newsक्राइमफतेहाबाद समाचार

दो सहपाठियों में झगड़े के बाद एक के भाई ने किया हमला

हरियाणा में स्कूलों में छात्रों में मारपीट और मर्डर जैसी वारदात अब चौंकाने लगी हैं। एक दिन पहले करनाल के स्कूल में छात्र की हत्या के बाद शुक्रवार को फतेहाबाद में छात्रों में झगड़े में कक्षा 7वीं के एक छात्र को चाकू घोंप दिया गया। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

मामूली बात पर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के अशोक नगर निवासी रोहन (14) अशेाक नगर के सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है। शुक्रवार सुबह वह स्कूल जा रहा था। इसी दौरान उसके सहपाठी भी उसके साथ जा रहा था। इस दौरान रोहन ने अपने दोस्त को मजाक में मुक्का मार दिया। जिससे दोनों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना अधिक बढ़ गया कि सहपाठी ने फोन करके अपने भाई को बुला लिया। इसके बाद एक युवक पीछे से आया और रोहन के पीठ में चाकू घोंप दिया।

वारदात के बाद दोनों फरार

चाकू लगने के बाद रोहन घायल होकर वहीं पर गिर गया। रोहन ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इस दौरान दोनों युवक मौके से फरार हो गया। घायल को आसपास के लोगों ने नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

शहर थाना प्रभारी औमप्रकाचा चुघ ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस अब घायल के बयान लेकर मामले की जांच करेगी।

Related posts

हरियाणा विधानसभा चुनाव, काउंटिंग शुरू, एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत की उम्मीद, भाजपा का भी मजबूत दावा

The Haryana

बुधवार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पार्षदों ने की घेराबंदी

The Haryana

कैथल सभा में प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर जुबानी हमला बोला महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बोला बेइज्जती के बाद भी भाजपा की गोद में

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!