हरियाणा के रोहतक जिले में स्नैचिंग की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। झपट्टा मार बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। विजय नगर कॉलोनी में घर जा रही एक युवती से बाइक पर सवार तीन बदमाश बैग छीन कर ले गए। तीन दिन के भीतर शहर में यह चौथी वारदात हुई है। अभी तक किसी भी मामले में आरोपी हाथ नहीं लग सके हैं। पीड़ित महिला ने भी थाना शिवाजी कॉलोनी में केस दर्ज करा दिया है।
बैग में थी नकदी और गहने
रोहतक के विजय नगर की युवती तपस्या ने बताया कि वह अपने घर के लिए गली से गुजर रही थीं। इस बीच पीछे से एक बाइक पर आए तीन बदमाश उनके हाथ में लगे लेडीज बैग को छीन ले गए। बदमाशों ने बैग को झपटने के बाद बाइक तेजी से भगाई कि वह बाइक का नंबर तक नहीं देख पाईं। बैग् में साढ़े छह हजार की नकदी व उनके सोने के ईयर रिंग थे। वहीं एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी कागजात भी बैग में ही थे।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मामले में शिवाजी कॉलोनी थाना एसएचओ समशेर सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश जारी है। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।