हरियाणा कांग्रेस बढ़ती महंगाई, पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दामों में वृद्धि के खिलाफ पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन और कालका विधायक प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में पंचकूला में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन डीसी को सौंपा गया।
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा भाजपा की जीत के साथ मोदी द्वारा लाए “महंगे दिन” वापस आ गए हैं जिन पर चुनावों तक अल्पविराम था। भाजपा सरकार ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में “चुनाव जिताओ और होली पर मुफ़्त गैस सिलेंडर पाओ” जैसे झूठे वादों पर जीत दर्ज करते ही पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में कमरतोड़ इजाफा कर जनता का जीना दुभर कर दिया है। अभी तो राज्य सरकारों का गठन भी नहीं हुआ है और भाजपा ने महंगाई के साथ फ़िर से गठजोड़ कर लिया है। यह कहने में भी कोई अतिश्योक्ति नहीं कि भाजपा की जीत के साथ अहंकार, निरंकुशता और महंगे दिन आते हैं।
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्र मोहन ने कहा कि 2014 में जब भाजपा सरकार ने केंद्र में सत्ता संभाली तो पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क क्रमश केवल 9.20 रुपये प्रति लीटर और 3.46 रुपये प्रति लीटर था, जिसमें भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल पर 18.70 प्रति लीटर और डीजल पर 18.34 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गयी है जो यूपीए सरकार की तुलना में क्रमश 203 और 531 प्रतिशत ज्यादा है। यूपीए और भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल- डीजल और रसोई गैस की अंडर रिकवरी और एक्साइज ड्यूटी को देखा जाए। जो साफ जाहिर होता है कि यूपीए सरकार महंगे अंतराष्ट्रीय मूल्य पर एलपीजी खरीदकर देश की ग्राहकों की सबसिडी देकर आधे दामों पर देती थी।
चंद्र मोहन ने कहा कि देश की जनता से लूट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले आठ साल में कच्चे तेल की कीमतें यूपीए सरकार के शासन की तुलना में बहुत कम रही है, लेकिन डीजल और पेट्रोल की कीमतें यूपीए सरकार की तुलना में बहुत अधिक है। इसलिए देश के महामहिम केंद्र की भाजपा सरकार को हिदायतें जारी करें कि पेट्रोल- डीजल और गैस सिलिंडर की कीमतों को कांग्रेस- यूपीए सरकार की दरों पर लाया जाए, ताकि लोगों को महंगाई से राहत मिल सकें।
प्रदर्शन में पूर्व मंत्री लहरी सिंह, रवीन्द्र रावल पूर्व प्रधान नगर परिषद पंचकूला,पूर्व पार्षद व पूर्व प्रधान सिटी कांग्रेस पंचकूला आर के कक्कड़,हेमंत किंगर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर,राजनीतिक सचिव, पार्षद पंकज, पार्षद अकक्षदीप चोधरी,हरियाणा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका सिंह हुड्डा ,हरियाणा प्रदेश कांग्रेस महासचिव पवन कुमारी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता दलीप बिशनोई उपस्थित रहे।