पांच राज्याें के चुनावों के तुरंत बाद भाजपा सरकार की ओर से प्रतिदिन की जा रही दामाें में बढ़ोतरी के विरोध में शुक्रवार काे जिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कांग्रेसियाें ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए आम आदमी को तुरंत राहत देने की मांग की। कांग्रेसी नेताओं ने अंबेडकर चाैक स्थित कांग्रेस भवन से जुलूस निकालते हुए लघु सचिवालय पर पहुंच प्रदर्शन किया।
कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस तेजी के साथ पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम बढ़े हैं। इससे आम आदमी सीधे प्रभावित हुआ है। पहले से ही मंदी की मार झेल रहे लोग इस अप्रत्याशित बढ़ोतरी से सदमे में है। सरकार तुरंत इस जनविरोधी फैसले को वापस लें और आम आदमी को राहत पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि व्यापार ठप है, काम है नहीं, इस महंगाई से आम आदमी के लिए पहले ही दो समय का खाना खाना दूभर हो रहा है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री जनता के हित पर ध्यान दें
कांग्रेस भवन से लघु सचिवालय तक अपने कंधे पर गैस सिलेंडर लेकर पहुंची विधायक शकुंतला खटक ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ध्यान दें। पिछले दिनों महिला दिवस पर मेरे एक प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री महिलाओं की स्थिति पर बड़े भावुक हो गए थे। मुख्यमंत्री अब देख लें कि महंगाई के विरोध में आज आम महिला की आवाज उठाते हुए मुझे अपने कंधे पर गैस सिलेंडर लघु सचिवालय तक लेकर जाना पड़ा है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं को बहुत ही संवेदनशील प्रदर्शित करते हैं। उम्मीद है कि वे महिला की पीड़ा को समझते हुए तुरंत दामों में कटाैती करेंगे।
भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल
महम के पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी ने कहा कि हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। लोग पहले ही मंदी और बेरोजगारी से बेहाल हैं। ऐसे में सरकार कीओंर से रोज बढ़ाए जा रहे दाम लोगों के जख्मों को हरा कर रहे हैं। कांग्रेस भवन से सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता लघु सचिवालय पहुंचे।
वहां प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद गुलशन ईशपुनियानी, कदम सिंह अहलावत, पूर्व पार्षद सुरेंद्र बतरा, हेमंत बख्शी, पंकज सचदेवा, रोमी ग्रेवाल, विजय ठेकेदार, अमर अरोड़ा, देवेंद्र भारत, कुलदीप केडी, बलजीत राणा, सौरभ बतरा, विकास परमार, वीनू हुड्डा, लोकीराम प्रजापति, परमजीत पम्मी, संगीता सहरावत, भावना हुड्डा, मृदुला शर्मा आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।