The Haryana
All Newsक्राइमपलवल समाचार

पलवल में नाबालिगा से जंगल में सामूहिक दुष्कर्म:घर से नशीला पदार्थ सुंघा कर किया था अपहरण

हरियाणा के पलवल के एक गांव से नाबालिग लड़की का कुछ युवकों ने रात के समय घर से नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर लिया। बाद में वे उसे जंगल में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जान से मारने की धमकी देकर नाबालिगा को वे एक गांव से दूसरे गांव में ले जाकर छुपाते रहे। वह किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। बहीन थाना पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर 6 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है।

होडल के जंगल में ले गए

पलवल जिले के बहीन थाना प्रभारी कैलाशचंद भड़ाना ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत में कहा है कि वह और उसके परिवार के सदस्य रात में घर में सोए हुए थे। रात के समय आरोपी रफीक, साकिर, सुहेल, सलमान, चववन व साकिर एक बोलेरो गाड़ी में आए। उसकी नाबालिग 15 वर्षीय बेटी को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर गाड़ी में अपहरण कर ले गए। इसके बाद इन आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ होडल के जंगल में सामूहिक दुष्कर्म किया। उसके बाद नूंह जिले के दो अलग-अलग गांवों में ले जाकर भी इन्होंने दुष्कर्म कर बेटी को घर में छिपा कर रखा।

पहले भी किया था रेप

सुबह बेटी नहीं मिली तो उन्होंने बेटी की तलाश शुरू की। उसे पता चला तो वह परिवार के लोगों को लेकर नूंह जिले के उक्त गांव में पहुंचा, जहां उसकी बेटी उसे मिल गई। लेकिन आरोपी फरार हो गए। उसकी बेटी ने उनको पूरी घटना के बारे में बताया। आरोपी रफीक ने पहले भी उसे जंगल में अकेली देखकर दुष्कर्म किया था, लेकिन किसी को बताने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। उसकी बेटी ने डर और शर्म के कारण किसी को नहीं बताया था। पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ सामूहिक अपहरण कर दुष्कर्म करने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार हैं।

Related posts

ब्राह्मण महापंचायत व विश्व हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने भी दिया अपना समर्थन, कांग्रेस के खून में है, ब्राह्मण समाज का डीएनए-रणदीप सुरजेवाला

The Haryana

Hathras stampede accident पर योगी ने SDM समेत 6 अफसर सस्पेंड; भगदड़ पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

The Haryana

हरियाणा के युवक को एक साल में मिलीं चार नौकरियां: तीन सरकारी, एक कॉन्ट्रैक्ट बेस पर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!