शीतला माता मंदिर में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात में शामिल तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें फरीदाबाद निवासी सुनीता, रेशमा और अलवर की कृष्णा है। ये तीनों पहले भी अन्य स्नेचिंग वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं। पुलिस के अनुसार, तीनों महिलाएं ज्यादातर भीड़भाड़ वाली जगहों पर मौका पाकर स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देती थीं। शीतला माता मंदिर के मेले में भी स्नेचिंग करने के लिए रोहतक आईं थी। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को तीनों महिलाओं को कोर्ट में पेश किया। जहां से पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है।
अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया
सिटी थाना एसएचओ राकेश सैनी ने बताया कि बुधवार को शीतला माता मंदिर में भीड़ के दौरान श्रद्धालु के गले से सोने की चेन और पर्स चोरी कर लिया था। देव कॉलोनी निवासी राकेश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह पत्नी और बच्चों के साथ माता दरवाजा स्थित शीतला माता मंदिर मे दर्शन करने गया था। भीड़ के बीच किसी ने उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली।
थैले से पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 500 रुपए और अन्य निजी कागजात मौजूद थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया था। इस दिशा में कार्रवाई करते हुए एएसआई पवनवीर और एएसआई निर्मला के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार को चेन स्नेचिंग में शामिल तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। कोर्ट से दो दिन के रिमांड पर इनसे पूछताछ की जा रही है।