The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिसरकारी योजनाएंहरियाणा

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूंडरी की अनाज मंडी में किया जनसभा को संबोधित- एक अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी गेहूं की खरीद

पूंडरी / कैथल, 29 फरवरी ( ) हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि समूचे हरियाणा प्रदेश में गांवों स्थित तालाबों और जोहड़ों के जीर्णोद्घार तथा संबंधित गांवों से पानी की निकासी के लिए 600 करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी। इस कार्य के लिए प्रथम चरण में प्रदेश के करीब 3 हजार गांवों का चयन किया गया है। उप-मुख्यमंत्री पूंडरी क्षेत्र के लिए 38 करोड़ 41 लाख रुपये से अधिक की परियोजनाओं के शिलान्यास तथा उदघाटन उपरांत एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूंडरी क्षेत्र के लिए आज 29 करोड़ 68 लाख रुपये की योजनाओं के शिलान्यास पटों का अनावरण किया गया है, जबकि 8 करोड़ 72 लाख रुपये की परियोजनाएं लोकार्पित की गई है। हम विकास के पहिए को रुकने नहीं देंगे। समूचे हरियाणा प्रदेश में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को लोगों के दरवाजे और दहलीज तक पहुचाया जा रहा है। उन्होंने पूंडरी को उपमंडल बनाने की मांग के दृष्टिगत कहा कि फिजिबिलिटी होने पर प्राथमिकता से सबसे पहले पूंडरी को ही उपमंडल बनाने का काम किया जाएगा।

प्रदेश में किया 28 हजार करोड़ का निवेश साथ ही पूरी की 43 प्रतिशत घोषणाएं

प्रदेश सरकार ने निवेश के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है। प्रदेश में 28 हजार करोड़ का निवेश हुआ है, जिसके तहत राज्य में जहां एक ओर प्रगति के नए आयाम तो स्थापित हुए ही हैं साथ ही प्रदेश की अर्थ व्यवस्था अपेक्षाकृत बेहतर हुई है। प्रदेश सरकार ने रोजगार के भी नए अवसर प्रदान करने का काम किया है। जहां तक प्राईवेट सैक्टर की बात है, सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ प्राईवेट क्षेत्र में भी युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम अब तक अपनी 43 प्रतिशत घोषणाएं पूरी कर चुके हैं। पंचायत राज संस्थाओं में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की गई है तथा ओबीसी के प्रतिनिधित्व को 8 प्रतिशत किया गया है। इसके अलावा राशन डिपो में 30 प्रतिशत राशन डीपो महिलाओं को आवंटित करने का प्रावधान किया गया है।

एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद

अपने उद्बोधन में उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की हितेषी सरकार है। रबी के सीजन को देखते हुए समूचे प्रदेश में लगभग 400 मंडियों और खरीद केंद्रों की स्थापना की गई है। आगामी एक अप्रैल से गेहूं की खरीद का काम शुरू कर दिया जाएगा। सरकार द्वारा फसल बेचने के बाद किसानों को 72 घंटे के अंदर फसल की अदायगी कर दी जाएगी। इस विषय को लेकर संबंधित खरीद एजैंसियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं।

विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए हुए करीब 200 करोड़ रुपये स्वीकृत

सामाजिक व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सरकार सामाजिक तरीके से काम कर रही है। ग्रामीण विकास के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है। गांवों में सामुदायिक केंद्र प्राथमिकता के आधार पर बनाए जा रहे हैं। इस काम के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। प्रदेश में पशुधन को बढ़ावा करने के लिए बजट को दोगुणा किया गया है तथा कृषि को लाभकारी बनाने के लिए एफपीओ को बढ़ावा देने का काम किया गया है। सामाजिक तानाबाना के साथ प्रदेश सरकार विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने में जुटी हुई है। व्यवस्था का आधुनिकीकरण हो रहा है और प्रदेश में विकास कार्य पूरे योवन पर है। उन्होंने यह भी कहा कि पूंडरी क्षेत्र के लिए अब तक 197 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिसके तहत सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू भी हो चुका है। इतना ही नहीं गुहला विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए करीब 200 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं। अब इन क्षेत्रों की सड़के चकाचक होंगी और यातायात की सुविधा बेहतर उपलब्ध होंगी।

इस मौके पर जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि बदलते परिवेश में हरियाणा उत्कृष्ट प्रगति की ओर अग्रसर है। आने वाला समय युवा पीढ़ी का है। युवाओं को चाहिए कि वे प्रदेश की जीवंत शैली को संस्कारमय और आदर्शवादी बनाते हुए सामाजिक तानेबाने को बेहतर ढंग से आगे बढाने का काम करें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने सभी को परेशान किया है, लेकिन उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते रहे। हमारा मुख्य उद्देश्य समाज का उत्थान और प्रदेश का विकास करना है और हम इस दिशा में जनता के सहयोग से और अच्छा काम करने काम करेंगे।

इस कार्यक्रम में जजपा प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, गुहला विधायक ईश्वर सिंह, हरियाणा डेयरी विकास संघ के चेयरमैन रणधीर सिंह, प्रदेश युवा जजपा अध्यक्ष रविंद्र सांगवान, देवेंद्र कादयान, जिलाध्यक्ष धूप सिंह माजरा, हलका अध्यक्ष राजू ढुल पाई, पूर्व विधायक सतविंद्र राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष रणदीप कौल, पूर्व विधायक पीरथी नम्बरदार, रमेश खटक व मखन सिंह, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठï के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रणधीर चीका, प्रीतम सिंह कौलेखां,बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेश राणा, जगतार माजरी, अवतार सीड़ा, रीना खेड़ी, साध्वी देवा ठाकुर, चंद्रभान दयौरा, कृष्ण बाजीगर, निर्मल गिल, बलवान कोटड़ा, सतबीर कौर, चांदनी मलिक, जयवीर ढांडा, जगदीश दुब्बल, जय भगवान शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Related posts

कुरुक्षेत्र में दलित समारोह में मनोहर लाल का ऐलान:बोले- भाजपा के चुनाव मेनिफेस्टों में होगी नई पेंशन स्कीम; मेघवाल का राहुल पर अटैक

The Haryana

पंजाबी सिंगर गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में हमला, शो के दौरान स्टेज पर चढ़कर गला पकड़ा

The Haryana

कैथल में मार्केट फीस चोरी का खेल, 6 राइस मिलर्स से वसूला 1.86 लाख जुर्माना, जांच में पकड़ा जाएगा फर्जीवाड़ा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!