कैथल 29 मार्च () पुलिस द्वारा एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार नशा तस्करो पर शिकंजा कसते हुए एंटी नारकोटिक सैल द्वारा 250 ग्राम अफीम सहित आरोपी को काबू कर लिया गया। व्यापक पुछताछ उपरांत मंगलवार को आरोपी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी सबइंस्पैक्टर शिव कुमार की अगुवाई में एएसआई मनजीत सिंह की टीम दोपहरकालीन गश्त दौरान खरंका गुहला रोड सैलर के पास मौजुद थी। जहां से पुलिस पार्टी को एक खुफिया सुचना मिली कि गुहला में सिंदा की चक्की के पास बलबीर निवासी गुहला खडा है और उसके पास काफी मात्रा में अफीम है। अगर अभी रेड की जाए तो बलबीर उपरोक्त अफीम सहित काबू आ सकता है। पुलिस पार्टी ने तत्परता व मुस्तैदी के साथ कार्रवाई करते हुए गुहला में चक्की के पास दबिश देकर सदिंग्ध गुहला निवासी बलबीर को काबू कर लिया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे ईटीओ कैथल सुरेंद्र गोदारा के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई तहत ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में एक पोलोथिन से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। थाना गुहला में मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे एएसआई सुखदेव सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। व्यापक पुछताछ उपरांत मगंलवार को आरोपी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।