ऑनलाइन ठगों द्वारा उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के नाम से व्हाट्स एप्प के एक नम्बर शुरू कर लोगों को मैसेज भेजकर ठगी करने के प्रयास का मामला सामने आया है। समय पर पता चलने पर तत्काल जिला कलेक्टर के निर्देश पर साइबर सेल ने इस नम्बर को ब्लॉक कर बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने एक नम्बर पर व्हाट्स एप्प शुरू कर उसकी प्रोफाईल में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा का फोटो लगाकर उनकी जानकारी लिखकर कई लोगों को मेसेज भेजे। जिसमें जरूरत बताकर अमेजन पे गिफ्ट कार्ड के बारे में जानकारी मांगी। लोगों के मना करने इस फर्जी नम्बर धारक ने इमरजेंसी का हवाला देते हुए अमेजन की वेबसाईट पर जाकर गिफ्ट कार्ड लेने के लिए कहा। जब लोगों को शंका हुई तो उन्होंने इस बारे में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा से सम्पर्क कर जानकारी दी।
इस पर जिला कलेक्टर मीणा ने तत्काल एएसपी सिटी अशोक मीणा को इस पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। एएसपी मीणा ने तत्काल साइबर सेल को कार्यवाही के लिए निर्देश दिए, जिस पर साइबर सेल प्रभारी गजराज सिंह ने कार्यवाही करते हुए इस नम्बर को ब्लॉक किया और नम्बर का पता लगाया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।