जिले में बिजली कर्मचारियों पर हमले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। कैथून थाना क्षेत्र के प्रहलादपुरा गांव में ठेका कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। वही बकाया भुगतान नहीं करने पर ढाणी गांव की लाइट काटने पर ग्रामीणों ने मावसा जीएसएस पर पत्थर फेंके।कर्मचारियों पर हमले की घटना से बिजली कर्मचारियों में रोष है।दोनों ही मामलों में पीड़ितों की ओर से कैथून थाने में शिकायत दी गई।
कैथून थाना एसआई ने बताया कि सोमवार की रात में प्रहलादपुरा गांव से लाइट जाने की सूचना पर ठेका कर्मचारी राकेश सुमन लाइट ठीक करने पहुंचा। वहां शराब के नशे में पूर्व सरपंच रामू उर्फ रामेंद्र ने कर्मचारी से गाली गलौच की ओर मारपीट की।
इससे पहले कैथून के पास मावसा जीएसएस पर पत्थरबाजी की घटना हुई। जिसकी शिकायत कर्मचारियों ने दी। शिकायत में बताया कि ग्राम ढाणी में बिजली विभाग का लगभग 15 लाख बकाया चल रहा है। बकाया भुगतान नहीं करने पर गांव की बिजली सप्लाई काट दी गई थी। दो दिन से गांव अंधेरे में डूबा हुआ था। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मावसा जीएसएस पर आकर प्रदर्शन किया और पत्थर फेंके। दोनों शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
आपको बता दें मंगलवार को भी शहर के रामपुरा इलाके में बिजली लाइन को चेंज करने की बात पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने निजी कम्पनी KEDL के बाहर हंगामा किया। इस दौरान जेईएन नटवर राय के साथ मारपीट की। मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी।