The Haryana
All Newsउतर प्रदेशक्राइमराजस्थानहरियाणा

नही थम रहे बिजली कर्मचारियों पर हमले, लाइट ठीक करने गए ठेका कर्मचारी से पूर्व सरपंच ने मारपीट की

जिले में बिजली कर्मचारियों पर हमले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। कैथून थाना क्षेत्र के प्रहलादपुरा गांव में ठेका कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। वही बकाया भुगतान नहीं करने पर ढाणी गांव की लाइट काटने पर ग्रामीणों ने मावसा जीएसएस पर पत्थर फेंके।कर्मचारियों पर हमले की घटना से बिजली कर्मचारियों में रोष है।दोनों ही मामलों में पीड़ितों की ओर से कैथून थाने में शिकायत दी गई।

कैथून थाना एसआई ने बताया कि सोमवार की रात में प्रहलादपुरा गांव से लाइट जाने की सूचना पर ठेका कर्मचारी राकेश सुमन लाइट ठीक करने पहुंचा। वहां शराब के नशे में पूर्व सरपंच रामू उर्फ रामेंद्र ने कर्मचारी से गाली गलौच की ओर मारपीट की।

इससे पहले कैथून के पास मावसा जीएसएस पर पत्थरबाजी की घटना हुई। जिसकी शिकायत कर्मचारियों ने दी। शिकायत में बताया कि ग्राम ढाणी में बिजली विभाग का लगभग 15 लाख बकाया चल रहा है। बकाया भुगतान नहीं करने पर गांव की बिजली सप्लाई काट दी गई थी। दो दिन से गांव अंधेरे में डूबा हुआ था। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मावसा जीएसएस पर आकर प्रदर्शन किया और पत्थर फेंके। दोनों शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

आपको बता दें मंगलवार को भी शहर के रामपुरा इलाके में बिजली लाइन को चेंज करने की बात पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने निजी कम्पनी KEDL के बाहर हंगामा किया। इस दौरान जेईएन नटवर राय के साथ मारपीट की। मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

Related posts

हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान-1 अक्टूबर को वोटिंग, नतीजे 4 अक्टूबर को

The Haryana

लघु सचिवालय की दूसरी मंजिल से गिरा मजदूर नागरिक अस्पताल में करवाया भर्ती

The Haryana

परिचालक के सिर से गुजरा ट्रक का टायर: गाड़ी के नीचे सोया था; ड्राइवर को पता नहीं था और उसने वाहन स्टार्ट कर दिया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!