The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़पंजाबराजनीतिहरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भगवंत मान पर तंज;पंजाब के सीएम को कहा कटोरा लेकर पीएम के पास पहुंच गया

हरियाणा के मनोहर लाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर तंज कसा है। पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान सीएम भगवंत मान ने पंजाब के लिए दो साल में एक लाख करोड़ के विशेष पैकेज की मांग की थी। इस मुलाकात के बाद पहली बार सीएम मनोहर लाल ने आप की घोषणाओं पर कटाक्ष किया। सीएम ने कहा कि चुनाव से पहले सब कुछ मुफ्त में बांटने के वाद करने वाले अब कटोरा लेकर प्रधानमंत्री के सामने खड़े हो गए। ये कहां की राजनीति है।

सीएम ने कहा कि पंजाब की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। अपने कर्मचारियों को पैसे देने के लिए वेतन नहीं है। वेतन देने के लिए वह कर्ज लेता है। इसकी परवाह किए बिना आम आदमी पार्टी के लोगों ने मुफ्त में सब कुछ बांट देने के वादे किए। इन वादों को पूरा करने के लिए जब खजाने में पैसे नहीं मिले तो वे कटौरा लेकर प्रधानमंत्री के पास चले गए। सीएम ने कहा कि यदि आपकी नीति मुफ्त में बांटने की है तो बांटो, लेकिन यह सब अपने दम पर करो। केंद्र से पैसा लेकर मुफ्तखोरी की राजनीति करना बेहद शर्मनाक है। इससे देश और समाज का भला नहीं होता।

पंजाब में आप की यह घोषणाएं

बतां दे कि पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद होली के दिन सीएम मनोहर लाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को हरियाणा राजभवन में होली पर बुलाकर उनके साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान सीएम ने भगवंत मान के माथे पर तिलक भी लगाया और गले भी लगाया। पंजाब की आप सरकार ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है। महिलाओं को एक हजार रुपये महीना देने की घोषणा की है। वहीं दिल्ली में भी आप सरकार पानी, बिजली मुफ्त दे रही है।

Related posts

3 बार UPSC एस्पिरेंट्स ने MCD से लगाई थी गुहार, तीन छात्रों की मौत मामले में अब तक सात गिरफ्तारी

The Haryana

करनाल पहुंची महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटि, पत्नी ने सुनाया दुखड़ा तो VIDEO कॉल पर ही पति की खड़ी कर दी खाट

The Haryana

धोखाधड़ी के आरोप में चार पूर्व शिक्षा अधिकारियों पर केस दर्ज, विभाग के खातों से रुपये निकालने का मामला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!