कैथल की एन आई आई एल एम यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र विषय मे रजनी गुप्ताको पीएच. डी. की डिग्री प्रदान की गयी । डिग्री देते हुए पीएच.डी. स्कॉलर को यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर एस.एस. तेवतिया ने उनके उज्जल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। इस मौके पर एन.आई.आई.एल.एम. यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विकास दीप सिंह कोहली, डीन रिसर्च प्रोफ़ेसर एस.के. वशिष्ठ, रिसर्च कॉर्डिनेटर डॉ. जोगी बामनियां, प्रोफ़ेसर प्रदीप महाजन मौजूद रहे।