The Haryana
All Newsकैथल समाचारजींद समाचारहरियाणाहादसा

गले में ब्लेड लगने से इकलौते बेटे की मौत, सांस नली में छेद से फेफड़ों में जमा रक्त

हरियाणा के जींद में झांज गेट पर मोबाइल फोन ठीक करवाने आए युवक की मज़ाक मजाक में गले पर तेजधार ब्लेड लगने से मौत हो गई। मृतक परिवार का इकलौता चिराग था। शहर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा इत्फ़ाकिया कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।

नीचे झुकने से हुआ हादसा

जींद के गांव निडाना निवासी राकेश का बेटा राहुल (16) परिवार के ही 2 हम उम्र किशोरों के साथ मोबाइल फोन ठीक करवाने के लिए जींद में झांज गेट स्थित मोबाइल शॉप पर आया था। दुकान पर बैठे राहुल व उसके साथी आपस में मोबाइल फोन खोलने वाले ब्लेड को लेकर हंसी मजाक कर रहे थे। अचानक से राहुल नीचे झुक गया और तेजधार ब्लेड उसके गले पर जा लगा। ब्लेड लगने से उसकी सांस की नली में पंक्चर हो गया।

उपचार के दौरान मौत

साथी घायल राहुल को लेकर शहर के निजी अस्पताल में पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे पीजीआई रेफर कर दिया। परिजन उसे हिसार के निजी अस्पताल ले गए। जहां पर उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई। बताया जाता है कि सांस नली से रिसाव हुआ खून राहुल के फेफडों में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हादसे को लेकर छानबीन की।

दुकान चलाते हैं पिता

राहुल के पिता राकेश जुलाना में दुकान चलाते हैं। शहर थाना पुलिस ने मृतक के पिता राकेश के बयान पर इत्फ़ाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। राहुल उसका इकलौता बेटा था। उसकी मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है।

परिजनों के बयान पर कार्रवाई

शहर थाना के जांच अधिकारी श्रीकृृष्ण ने बताया कि हंसी मजाक में किशोर राहुल को ब्लेड लग गया था। जिससे उसकी सांस नली में छेद हो गया। खून फेफडों में जमा होने के चलते किशोर की उपचार के दौरान मौत हो गर्ई। परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने इसे एक हादसा बताया है।

Related posts

फरीदाबाद में 25 साल के युवक की सरेआम गोली मारकर की हत्या, हमलावर फरार

The Haryana

हिसार में अग्निनपथ के तहत ‘अग्निवीर’ की भर्ती शुरू: 4 जिलों के 23 हजार युवाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन

The Haryana

पति-पत्नी विवाद में आया नया मोड़-बीवी ने भाइयों से कराया गन प्वाइंट पर अपहरण- मारपीट करके फेंककर फरार, मारने की धमकी दी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!