The Haryana
All Newsक्राइमखेत-खलिहानपानीपत समाचार

पानीपत में पकड़ी गई अफीम की खेती छापा मारकर की गई कार्रवाई, 4 किलो पौधे बरामद

हरियाणा के पानीपत जिले में बागवानी की आड़ में हो रही अफीम की खेती का जिला पुलिस लगातार पर्दाफाश कर रही है। एक माह में पुलिस तीन जगहों पर अफीम की खेती को उजाड़ चुकी है। इसी बीच जिले की सीआईए-थ्री यूनिट ने एक और जगह रेड करके अफीम की खेती को उजाड़ा है।

साथ ही नशे की खेती करने वाले आरोपी को भी काबू किया। टीम ने एनएफएल टाउनशिप के साथ विकास नगर में अफीम की खेती कर रहे आरोपी को पकड़ा है। मौके से अफीम के पौधे भी उखाड़े गए। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अफीम की खेती को पानी देते हुए किया काबू

सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में सीआईए-थ्री के एसआई सतबीर ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर NFL टाउनशिप में मेन गेट के साथ लगती बागवानी में दबिश दी थी। रामप्रवेश उर्फ रजत धोबी माली उपरोक्त बागवानी में पौधों में पानी डाल रहा था।

पुलिस ने रामप्रवेश को काबू किया। पूछताछ में उसने अपना मूल पता चमथा लछमन टोल जिला बेगुसराय बिहार व हाल किरायेदार गली नंबर 2, विकास नगर पानीपत के रुप में बताया। बागवानी में लगे पौधे अफीम के होने के शक के चलते मौके पर हरियाणा सरकार द्वारा निर्वाचित महेंद्र सिंह XEN (कार्यकारी अभिययन्ता) UHBVN पानीपत को जानकारी देकर बुलाया गया।

इसके बाद बागवानी की विधिनुसार जांच की गई। जांच के दौरान बागवानी के भीतर डोडा पोस्त (अफीम) के गीले (हरे) पौधे मिले। बागवानी से बरामद अफीम के पौधों को एक प्लास्टिक की पॉलीथिन में डाला गया, जिनका वजन कुल 4 किलो 160 ग्राम पाया गया। आरोपी के खिलाफ 18 NDPS ACT के तहत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया।

Related posts

हरियाणा CMO में तैनाती के लिए लॉबिंग में लगे अधिकारी, चुनाव में पलटी मारने वाले IAS-IPS निशाने पर; मुख्य सचिव 31 को होंगे रिटायर

The Haryana

नारनौल में युवक की पीट पीट कर निर्मम हत्या- बाजार में व्यापारियों ने छुड़वाया; फिर किडनैप कर पार्क में बरसाए डंडे, जयपुर में तोड़ा दम

The Haryana

PNB का अधिकारी बन अंजाम दी वारदात,जन्मतिथि और पिन नंबर पूछकर खाते से निकाली नकदी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!