हरियाणा के करनाल जिले के गांव संधीर में एक व्यक्ति की सड़क हादसे में लगी चोटों के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई। 42 वर्षीय संजीव कुमार अपने बेटे को 12वीं की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र में छोड़कर घर लौट रहा था। इस दौरान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने रॉन्ग साइड जाते हुए बाइक में टक्कर मार दी।
घायल को सरकारी अस्पताल नीलोखेड़ी से कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उधर बेटा परीक्षा खत्म होेने के बाद ले जाने का इंतजार करता रहा। बुटाना थाना के इंस्पेक्टर कंवर सिंह ने बताया कि गाड़ी के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
भादसो से लौट रहे थे घर
गांव संधीर निवासी कपिल शर्मा ने बताया कि वे दो भाई व एक बहन हैं। बुधवार को उसके भतीजे चिराग का 12वीं कक्षा का पहला पेपर गांव भादसो में सरकारी स्कूल में था। भाई संजीव कुमार व मेरा लड़का वंश बाइक पर सवार होकर सुबह करीब 11 बजे चिराग को पेपर दिलवाने के लिए सरकारी स्कूल भादसो ले गए।
चिराग अपने अध्यापक के साथ गाड़ी में गया था। चिराग के स्कूल के अन्दर जाने के बाद दोपहर करीब 1 बजे वह अपने गांव के लिए वापस चल पड़े। संजीव कुमार मोटरसाइकिल चला रहा और वंश पीछे बैठा था। जब वह अपने गांव में टैगोर स्कूल से गांव संधीर की तरफ थोड़ा आगे पहुंचे। उसी समय संधीर से एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर आई।
चालक ने गलत दिशा में आकर अपनी गाड़ी से सीधी टक्कर बाइक में दे मारी। टक्कर लगते ही बाइक स्लिप हो गई और हम घायल हो गए। संजीव कुमार को ज्यादा चोटें लगी। गाड़ी चालक मौका पर थोड़ी देर रुकने के बाद भीड़ इकट्ठी होते देख अपनी गाड़ी सहित मौका से भाग गया। उन्होंने गाड़ी का नंबर HR20K-0008 नोट किया
कल्पना चावला में किया रेफर
राहगीरो ने मौके से उठाकर दोनों को प्राइवेट व्हीकल में बैठाकर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल नीलोखेड़ी में दाखिल करवाया। डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद संजीव कुमार को ज्यादा चोटें होने के कारण रेफर कल्पना चावला मेडिकल कर दिया। संजीव कुमार की उपचार के दौरान कल्पना चावला मेडिकल करनाल में मृत्यु हो गई।