हरियाणा के रोहतक में दो शातिर एक आभूषण की दुकान पर गहने चोरी करने आए। हालांकि शर्राफ ने जब उनकी फरमाइश पर नए-नए गहने निकालकर नहीं दिखाए तो वह उसके काउंटर पर रखे मोबाइल को लेकर ही चंपत हो गए। शर्राफ ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बोले- वह अंगूठी दिखा दो, ये सेट दिखा दो
रोहतक के बड़ा बाजार में ओमप्रकाश शर्राफ ज्वैलर्स के नाम से दुकान चलाने वाले राजेश ने बताया कि उनकी दुकान पर दो युवक आए। वह जार में लगी एक अंगूठी दिखाने के लिए कहने लगे। युवकों को देख उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने अंगूठी दिखाने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक हार सेट की ओर इशारा किया और उसे निकालकर लाने के लिए कहा। उनका ध्यान भटकते ही दोनों युवक काउंटर पर रखे उनके मोबाइल को ले गए।
नहीं लगा सुराग
शिकायतकर्ता सुनार राजेश ने बताया कि अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है। वह निश्चित ही दुकान पर आभूषणों की चोरी के लिए आए थे। असफल होने पर मोबाइल ही ले गए। मामले में पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।