हरियाणा में कैथल में आदेश के बाद निशानदेही न करने पर पटवारी को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सस्पेंड कर दिया है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज कष्ट निवारण समिति की बैठक में यह कार्रवाई की।
एक प्लाट की शिकायत पर पिछली मीटिंग में मूलचंद शर्मा ने निशानदेही के बाद प्लाट पर कब्जा दिलवाने के आदेश दिए थे। इस मामले में शिकायतकर्ता से पूछा कि पटवारी मौके पर गया। सामने से जवाब मिला नहीं गया। इतना सुनते ही मंत्री बोले पटवारी को सस्पेंड करो। तभी डीसी ने पटवारी का पक्ष लेने की बात कही तो डीसी को रोकते हुए मंत्री बोले आप इनका पक्ष मत लो।
इस दौरान शिकायतकर्ता ने कहा कि पटवारी-कानूनगो निशानदेही देने नहीं गए। तभी मंत्री मूलचंद ने पूछा आपका काम तहसीलदार ने पूरा कर दिया की नहीं। शिकायतकर्ता बोले नहीं किया। नक्शा भी गलत है। मुझे 28 को बीडीपीओ ने बुलाया था। उसमें नाम ही नहीं है। जो मौके पर कब्जाधारी है।
कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की गुरुवार को जिला सचिवालय के सभागार में बैठक हुई। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के समक्ष कुल 16 शिकायतें रखी गईं। इनमें से 8 वे शिकायतें जो काफी पुरानी रही। कई बैठकों में ये शिकायतें रखी जा चुकी हैं। वहीं बैठक में 8 नई शिकायतें रखी गईं।