हरियाणा के पानीपत जिले की खाकी के दामन पर एक बार फिर रिश्वत के दाग लगे हैं। रिश्वत की शिकायत एसपी को करने पर रिश्वतखोर हेड कांस्टेबल अपनी पत्नी के साथ पीड़ित फूल विक्रेता की दुकान पर पहुंचा और जान से मारने की धमकी दी। केस वापस न उठाने पर उनका नाम लिखकर सुसाइड करने की भी धमकी दी।
इस पूरे घटनाक्रम की एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने वीडियो बना ली, जिसे बतौर सुबूत एसपी के सामने पेश किया। इन सुबूतों व एक और शिकायत के आधार पर आरोपी रिश्वतखोर पुलिसकर्मी व उसकी पत्नी पर पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने की आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है
रिश्वतखोर बोला: पूरे पानीपत में उसके पास पिस्तौल है, जान से मार दूंगा
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला सुहासी ने बताया कि उसकी सनौली रोड पर फूलों की दुकान है। कुछ दिन पहले रविंद्र हवलदार ने उसके पति तरुण उर्फ सोनू से रिश्वत के 300 रुपए लिए थे। इस बारे में उन्होंने एसपी को शिकायत दी थी। एसपी ने इसकी जांच डीएसपी ट्रैफिक को सौंपी थी।
29 मार्च की सुबह साढ़े 8 बजे हवलदार रविंद्र अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ बाइक पर सवार होकर उनकी दुकान पर आया। वे शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने पहुंचे थे। दोनों सुबह से दोपहर तक उन पर दबाब बनाते रहे। इसके बाद आरोपी हवलदार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी आशीष को फोन कर मामले को निपटवाने का दबाव बनाया।
रिश्वतखोर पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी से परेशान होकर पीड़ित दुकानदार सोनू दिनभर अपनी दुकान से बाहर रहा। रिश्वतखोर रविंद्र ने सुहासी को कहा कि अगर उसकी नौकरी चली जाएगी तो वह इसकी रंजिश कही न कही उनसे जरूर निकालेगा। उसने दंपति को जान से मरवाने की भी धमकी दी। कहा कि पानीपत में सिर्फ उसके ही पास पिस्तौल है
ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बनाई वीडियो
मौके पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी हवलदार आशीष ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाई। वीडियोग्राफी के दौरान भी आरोपी दंपति उन्हें सुसाइड व जान से मारने की धमकी देते रहे। इसके बाद हवलदार आशीष ने डायल 112 पर कॉल की और मौके पर पुलिस को बुलाया। मगर पुलिस के आने से पहले ही आरोपी मौके से बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया।