The Haryana
All Newsक्राइमपानीपत समाचार

फेसबुक पर लोगों को बदनाम कर ब्लैकमेल करने वाली रेणु राणा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

पानीपत. फेसबुक, व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म का प्रयोग कर विभिन्न लोगों को ब्लैकमेल व बदनाम करने की साजिश करने वाली महिला रेणु राणा (Renu Rana) के पंचकुला कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किए हैं. रेणु राणा पर आरोप है कि उसने एफआईआर नम्बर 58, धारा आईटी एक्ट 67, 384, 500, 506 आईपीसी, दिनांक 8 फरवरी 2022 पुलिस स्टेशन सैक्टर-14, में साइबर क्राइम टीम को अभी तक जांच में सहयोग नहीं किया है.

पिछले दिनों तफ्तीश करने के लिए पंचकूला की साइबर क्राइम सेल पानीपत पहुंची. लेकिन पानीपत के महिला थाना में लंबे कई घंटों के इंतजार के बाद खाली हाथ लौट गई. आरोपी रेणु राणा 23 मार्च को भी शामिल तफ्तीश होने के लिए पंचकूला साइबर क्राइम थाना में पहुंची थी. लेकिन तबीयत खराब होने का हवाला देकर स्वयं 26 मार्च शामिल तफ्तीश होने के अनुरोध पर वापस लौट आई थी. इन्स्पेक्टर मोहिंदर सिंह ढांडा के नेतृत्व में पंचकूला साइबर क्राइम सेल की टीम को रेणु राणा के खिलाफ एफआईआर नम्बर 58, धारा आईटी एक्ट 67, 384, 500, 506 आईपीसी, दिनांक 8 फरवरी 2022 पुलिस स्टेशन सैक्टर-14, पंचकूला में मुख्य अभियुक्त रेणु राणा की तलाश पंचकूला पुलिस को है

मोटी रकम वसूली कर चुकी है रेणु

जानकारी के मुताबिक कथित तौर पर ब्लैकमेलिंग की आरोपी महिला रेणु राणा ने अतीत में भी इससे पहले भी वह पानीपत में कई लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट का गलत प्रयोग करते हुए पानीपत पुलिस को दरखास्त दे चुकी है और फिर उस पर कथित तौर पर मोटी रकम लेकर समझौता लिख चुकी है. साइबर क्राइम पुलिस की टीम इन मामलों की परतें भी अपनी जांच के दौरान खोल सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो संभव है कि आरोपी रेणु राणा के उत्पीड़न के कई लोग सामने आ सकते हैं.

खुद को नेता भी बताती है रेणु

गौरतलब है कि ब्लैकमेलिंग की आरोपी रेणु राणा खुद को एक समाजसेवी के रूप में प्रदर्शित करती हैं. जबकि अतीत में वह खुद को आम आदमी पार्टी की नेता के रूप में पेश करती थी, जो कि आजकल यह खुद को इनेलो से संबंधित बताकर प्रचार कर रही है.

Related posts

हिसार सांसद जेपी को महिला आयोग का नोटिस:लिपस्टिक-पाउडर का किया था जिक्र, ढुल खाप पंचायत में होगा फैसला; AAP ने भी बोला हमला

The Haryana

विधानसभा बजट सत्र ; 6 दिन के अवकाश के बाद 14 मार्च से शुरू होगी सदन की कार्यवाही; चर्चा के दौरान सरकार को घेरेगा विपक्ष

The Haryana

सभी विभाग करवाएं जिला संसाधन योजना के आंकड़े मुहैया :- एडीसी संवर्तक सिंह

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!