The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीसीवनहरियाणाहिसार समाचार

पेट्रोल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, हिसार में तेल का भाव 79 पैसे लीटर कम हुआ तो कैथल में 46 पैसे महंगा

हरियाणा में कई दिन से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम में शुक्रवार को कुछ ब्रेक लगा। सिरसा में पेट्रोल के रेट में जहां 26 पैसे प्रति लीटर राहत मिली, वहीं कैथल में इसका भाव 46 पैसे लीटर बढ़ गया। बावजूद इसके सिरसा में शुक्रवार को पेट्रोल का रेट 103.21 पैसे लीटर रहा। प्रदेश के 22 जिलों में से 11 में तेल के भाव में बढ़ोतरी हुई है, जबकि 12 जिलों में रेट घटे हैं। हिसार में पेट्रोल के रेट में सबसे ज्यादा 79 पैसे की राहत मिली है। वर्तमान में पेट्रोल का भाव पानीपत में 101.69 रुपए लीटर है। इसका कारण यहां पर रिफाइनरी होना है।

चार जिलों मे ही 101 का भाव

हरियाणा में पेट्रोल के आसमान पर पहुंचे भाव से फिलहाल किसी तरह की राहत मिलती नहीं दिखाई नहीं दे रही। प्रदेशभर में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम की बात करें तो सिरसा में जहां रेट 103 रुपए को क्रॉस कर गया है, वहीं 17 जिलों में 102 रुपए लीटर से उपर रेट चल रहे हैं। चार जिलों पानीपत, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ व करनाल में ही अब पेट्रोल 101 रुपए लीटर वाले क्लब में है। हालांकि इन जिलों में भी भाव 102 की दहलीज़ पर खड़ा है।

कहीं भाव चढ़ा तो कहीं घट गया

हरियाणा के सभी जिलों में शुक्रवार को पेट्रोल के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिला। जिन 22 जिलों का डाटा जारी हुआ है, उनमें 11 जिलों में वाहन चालकों के लिए मामूली राहत रही, वहीं 11 अन्य में 2 पैसे से लेकर 46 पैसे तक भाव चढ़े हैं। राहत भी इसी प्रकार अलग अलग जिलों में 1 पैसे से लेकर 79 पैसे तक रही। हालांकि रोहतक में 1 पैसा, यमुनानगर में 3 पैसे, अंबाला में 6 तो पलवल में 7 पैसे लीटर पेट्रोल का भाव कम हुआ है। इनसे वाहन चालकों को कोई ज्यादा राहत नहीं मिली। हिसार में 79 पैसे, जींद में 33 पैसे और सिरसा में 26 पैसे लीटर राहत मिली है।

Related posts

हरियाणा में 689 जगहों पर जलाई गई पराली, 4 शहरों में AQI 400 पार, 10 शहरों में हवा जहरीली, सोनीपत में 2 इंडस्ट्रीज सीज

The Haryana

दिल्ली-एनसीआर में 14 जुलाई से मिलेगा सस्ता टमाटर, जानिए क्या है सरकार की योजना

The Haryana

सीआईए -एक टीम के साथ हुई हाथापाई लूट के मामले की जांच करने पहुंचे थे पुलिसकर्मी आरोपियों ने पुलिस कर्मचारी की वर्दी भी फाड़ी डाली

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!