कैथल, 1 अप्रैल । गांव कुतुबपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर महासभा द्वारा कार्यक्रम किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक लीलाराम मौजूद रहे। विधायक लीलाराम ने गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर के काम कर रही है, हर गांव में विकास कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि जब मैं 20 साल पहले विधायक था उस समय की 7 सड़कें आज तक भी कच्ची थी। उस टाइम भी सड़क बनाने की डिमांड थी। 20 साल के बाद आज फिर उन सड़कों पर काम शुरू होने वाला है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार समान रूप से विकास कार्य करवा रही है । विधायक लीलाराम ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन कुतुबपुर के लिए 11 लाख रुपए की ग्रांट भी दी। विधायक लीलाराम ने कहा कि 11लाख रुपए से काम पूरा हो जाएगा अगर बचता है तो दुबारा से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन को पूरा करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इमानदारी के साथ समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं। किसी भी वर्ग विशेष के साथ विकास कार्य में भेदभाव नहीं किया जा रहा है। सभी लोगों के समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। भ्रष्ट अधिकारियों को जेल में डाला जा रहा है। लीला राम ने कहा कि हल्के में कई करोड़ रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं। खेत खलिहान स्कीम के थी खेतों के रास्ते को पक्का किया जा रहा है। इस मौके पर हरपाल क्योडक, रामकुमार नैन, नरेश मित्तल, विकास गुर्जर, सत्तू कठवाड़ , डॉ सुरेश कुमार, मनोज सिरोही ,सतीश भैंसवाल, सुल्तान मेहरा, पूर्व सरपंच रामदिया ,होशियार सिंह ,रामधारी सिंह ,रामचंद्र, सुभाष मेहरा, नरेंद्र सिरोहा ,सुरेंद्र कुमार , कुशल पाल, सतीश त्यागी, मीनू क्योडक भी मौजूद रहे