The Haryana
All Newsक्राइमरेवाड़ी समाचार

प्रसिद्ध भीमेश्वरी देवी के धाम पर माथा टेक वापस लौट रहे थे- रास्ते में गन पॉइंट पर रुकवाई गाड़ी

हरियाणा के झज्जर शहर में बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार परिवार को लूट लिया। बदमाशों ने पहले कार के आगे बाइक लगाई और फिर गन पॉइंट पर कैश और सोने की चेन लूट ले गए। बेरी थाना पुलिस ने लूट, आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले के भिंडावास निवासी 12वीं का स्टूडेंट प्रवीन अपनी मां रेखा देवी और बहन कंचन को साथ लेकर कार में बेरी स्थित प्रसिद्ध भीमेश्वरी देवी के धाम पर माथा टेकने गया था। कार प्रवीन चला रहा था, जबकि साथ वाली सीट पर उसकी मां रेखा और पीछे सीट पर बहन कंचन बैठी हुई थी।

मंदिर से वापस घर लौटते वक्त गांव सूरजगढ़ रोड पर चांदराम एकेडमी के पास 2 बाइकों पर सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को बाइक अड़ाकर रूकवा लिया। इससे पहले प्रवीन कुछ समझ पाता बदमाशों ने उनकी कार को चारों तरफ से घेर लिया। प्रवीन ने जैसे ही कार का शीशा नीचे किया] एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा दी।

इससे प्रवीन बुरी तरह घबरा गया। बदमाश ने प्रवीन से जो भी कुछ है, वह सब सौंपने को कहा। घबराए प्रवीन ने अपना पर्स निकालकर दे दिया, जिसमें 5 हजार रुपए कैश के अलावा लाइसेंस व अन्य कागजात थे। इस बीच दूसरे बदमाश ने साथ बैठी उसकी मां को गोली मारने की बात की और उसके गले में पहनी हुई सोने की चेन तोड़ ली। प्रवीन की मानें तो बदमाश एक-दूसरे को नितिन, अमित और दीपक के नाम से बुला रहे थे।

प्रवीन ने बदमाशों की एक बाइक का नंबर भी नोट कर लिया। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। प्रवीन ने तुरंत कंट्रोल रूम पर सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है। पुलिस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश करने में जुटी है। हालांकि अभी बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है।

Related posts

करनाल में सडक हादसे में युवक की मौत, हाथ पर लिखा TBB, पुलिस पहचान करने में जुटी

The Haryana

पुलिस के साथ मारपीट करने वाले को भेजा जेल

The Haryana

करनाल में 2 किसानों ने धोखे से लिए 3 लोन:अधिकारियों के साथ मिलीभगत से तैयार करवाए फर्जी कागजात

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!