बहादुरगढ़ में एक शख्स द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर रद्द करने के बाद अपने पैसे वापस मंगवाने के लिए गुगल पर हेल्पलाइन नंबर सर्च करना भारी पड़ गया। शातिर ने एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर उसके खाते से नकदी साफ कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ शहर के किला मोहल्ला निवासी नीतिश अरोड़ा ने बताया कि उसने मयंत्रा शापिंग एप से शर्ट ऑनलाइन ऑर्डर की थी। लेकिन बाद में उसे कैंसील कर दिया था और उसका रिफंड आना था। इसके लिए उसने गूगल पर मयंत्रा हेल्पलाइन नंबर सर्च किया तो जो भी नंबर सबसे ऊपर नजर आया उसी पर कॉल कर दी। कॉल पर बात करने वाले शातिर ने कहा कि अगर वह मोबाइल में एनीडेस्क एप डाउनलोड कर लेंगे तो आप रिफंड के हकदार हो जाएंगे। इसके बाद नीतिश ने एप डाउनलोड कर ली और फिर शातिर ने एनी डेस्क एप का कोड मांगा और बोला कि अब ट्रांजेक्शन का प्रोसेस चेंज हो गया है।
इसके बाद जानकारी दी कि आपके नाम की आईडी बना रहे हैं। जिसमें आप पैसे डालोगे तो आप पैसे रिफंड के हकदार होंगे। इसलिए नीतिश ने यूपीआई आईडी से 7 हजार 15 रुपए तथा 24 हजार 990 रुपए डाल दिए। बाद में पता चला कि वह ठगी का शिकार हुआ है। 32 हजार रुपए की ठगी की शिकायत ऑनलाइन कर दी थी। लेकिन पुलिस ने उसे बुलाकर सोमवार को दोबारा से लिखित शिकायत ली। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।