The Haryana
All Newsकरनाल समाचारक्राइम

पत्नी का जन्मदिन मनाकर गांव लौट रहे भतीजी की मौत,पत्नी और दूसरी भतीजी गंभीर

करनाल के सेक्टर-5 में नेशनल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार शाम 4:45 बजे घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया।

परिजनों ने बताया कि गांव गढ़ी खजूर निवासी रवि बैंक में काम करता है। सोमवार को उसकी पत्नी शिल्पी का जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने के लिए 2 भतीजियों और पत्नी को लेकर करनाल आया था। जन्मदिन मनाने के बाद वापस जा रहा था तो सेक्टर-5 के पास ट्रक की चपेट में आ गया।

प्रत्यशदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर 4 लोग सवार थे। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सड़क पर गिर गए। रवि की मौके पर मौत हो गई। अन्य तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा। वहां भतीजी अनामिका ने दम तोड़ दिया।

रवि की दूसरी भतीजी स्नेहा और पत्नी शिल्पी का इलाज चल रहा है। डॉक्टर नीरज ने बताया कि नमस्ते चौक के पास सड़क हादसे के एक युवक व एक महिला अस्पताल लाया गया था। दोनों की मौत हो चुकी है। एंबुलेंस स्टाफ ने 4 मरीज बताए हैं लेकिन हमारे पास 2 ही आए हैं

2 की हुई मौत, ट्रक चालक फरार

सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि सूचना के पाकर पुलिस मौके पर पहुंचा। दो लोग मिले। दोनों की मौत हो चुकी है और दो घायल महिलाओं को इलाज के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायलों के बयान और मृतक की पहचान करके बयान के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।

Related posts

सरकारी स्कूलों की सुपर 100 परीक्षा का शेड्यूल जारी, 4 जून को होगी प्रवेश परीक्षा

The Haryana

खाद आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर गिरफ्तार- 110 लोगाें के फर्जी BPL राशनकार्ड बनाकर बाजार में राशन बेचने को आरोप

The Haryana

महिला के गले से सोने की चेन छीनी:रेवाड़ी के हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!