हरियाणा के करनाल में लापता पांच वर्षीय मासूम का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बुधवार अल सुबह करीब 5:30 बजे गांव के ही विनोद के घर की छत से शव बरामद हुआ है। आशंका है कि जस की हत्या कर शव को छत पर फेंका गया। बच्चे की तलाश में पुलिस ने मंगलवार पूरी रात गांव में सर्च अभियान चलाया।
घर -घर जांच की भी की। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी की गई। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद बच्चे की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। बड़ी संख्या में ग्रामीण शवगृह के बाहर पहुंचे। राज्य के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
दोपहर 12:30 बजे शव को लेकर परिजन गांव पहुंचे। गांव में बच्चे का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिजनों ने जिन लोगों पर हत्या की आशंका जताई है, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्री कौशिक भी पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद रहीं। मंगलवार को जस संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। ग्रामीणों ने बच्चा चोर गिरोह को लेकर आशंका जताई थी और एक फकीर की तलाश की जा रही थी। इस मामले में ग्रामीणों ने मंगलवार रात सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग की थी।