पुत्रवधू के दुष्कर्म के आरोपों से आहत होकर एक बुजुर्ग ने मंगलवार को खुद को गोली मार ली। शहर के करनाल रोड पर फाइनेंस का काम करने वाले करीब 70 साल के बुजुर्ग चतर सिंह पुनिया ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि वह अपनी पुत्रवधू द्वारा लगाए गए दुष्कर्म और छेड़छाड़ के झूठे आरोपों को नहीं सह सकता। समाज में बहुत बेइज्जत महसूस कर रहा है।
चतर सिंह मंगलवार सुबह शहर के खुराना रोड स्थित इंप्लाइज कालोनी में अपने निवास पर था। घर के सामने कार खड़ी करने वाले प्लाट में आया और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर गली से गुजर रहा एक व्यक्ति चिल्लाया। इतने में सामने घर से चतर सिंह का बेटा योगेश और पत्नी खजानी भी प्लाट में पहुंचे। वहां देखा तो कार के पास ही शैड के नीचे चतर सिंह लहूलुहान पड़ा था। उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया।
चतर सिंह के पुत्र योगेश की शादी जींद निवासी कुलबीर चहल की बेटी तनविका से 15 जनवरी 2017 को हुई थी। तनविका ने अपने पति योगेश और ससुर चतर सिंह पर दहेज के लिए प्रताड़ित करनेे के आरोप लगाए थे। उसका आरोप था कि ससुराल पक्ष के लोग उसे 15 लाख रुपये का दहेज लाने पर ताने मारते थे और उसके ससुर ने उससे फार्च्यूनर गाड़ी की मांग की थी।
तलाक के बाद दोबारा करवाई थी शादी
दहेज प्रताड़ना के आरोपों के बाद योगेश और तनविका का पांच अगस्त 2021 को तलाक हो गया था। इसके बावजूद वह एक महीने तक योगेश के घर में रही। तनविका का आरोप था कि तलाक के बाद भी योगेश उसका शारीरिक शोषण करता रहा। दोनों तरफ के मौजूद लोगों ने बाद में उनमें सुलह करवाकर मंदिर में दोबारा शादी करवा दी थी।